ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ने पुतिन को दिया विशेष डिमांड वाला पत्र, पढ़ कर हैरान रह गए रूस के राष्ट्रपति

Edited By Updated: 17 Aug, 2025 04:50 PM

you can singlehandedly   what melania said in letter to putin

अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई हाई-प्रोफाइल बैठक वैश्विक सुर्खियों में है। यह बैठक ऐसे समय पर आयोजित की गई...

International Desk:  अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई हाई-प्रोफाइल बैठक वैश्विक सुर्खियों में है। यह बैठक ऐसे समय पर आयोजित की गई जब रूस-यूक्रेन युद्ध अब भी जारी है और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं।भले ही इस मुलाकात से युद्ध विराम की तत्काल घोषणा नहीं हो सकी, लेकिन दोनों पक्षों ने इसे  "प्रोडक्टिव और आवश्यक"  करार दिया। बैठक के दौरान राजनीतिक और सामरिक मुद्दों के अलावा एक भावनात्मक पहलू भी सामने आया, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
  

मेलेनिया ट्रंप का भावुक पत्र
बैठक से पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप द्वारा लिखा गया एक पत्र व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पुतिन को सौंपा गया। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही ट्रंप ने यह पत्र दिया, पुतिन ने तुरंत इसे पढ़ना शुरू कर दिया। पत्र में मेलेनिया ने विशेष रूप से यूक्रेन के बच्चों की सुरक्षा और भविष्य की अपील की।

PunjabKesari

 पत्र के मुख्य अंश 
 “हर बच्चे के सपने समान होते हैं। चाहे वह किसी भी देश, धर्म या समाज में जन्मा हो, वह केवल प्यार, अवसर और सुरक्षा की तलाश करता है।” 
 “नेताओं के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि अगली पीढ़ी को हम एक ऐसा भविष्य दें जहां वह शांति और गरिमा के साथ जी सके।”  
 “राष्ट्रपति पुतिन, आप अकेले ही उन मासूम बच्चों की मुस्कान वापस ला सकते हैं। उनकी रक्षा केवल रूस ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता की सेवा होगी।” 
 “इतना बड़ा निर्णय केवल एक साहसिक कलम के हस्ताक्षर से संभव है।” 

 
पत्र किया गया सार्वजनिक
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल  पाम बॉन्डी ने इस पत्र को सार्वजनिक करते हुए कहा:“मेलेनिया ट्रंप हर अमेरिकी की भावनाओं को व्यक्त कर रही हैं। यह पत्र उस विश्व का आह्वान है जहां किसी भी देश का बच्चा बिना डर और हिंसा के शांति से जी सके।” 

 

बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल थे 

  •  रूस–यूक्रेन युद्ध में शांति की संभावनाएँ
  •  ऊर्जा और व्यापारिक समझौते
  •   साइबर सुरक्षा और परमाणु हथियार नियंत्रण
  •  वैश्विक कूटनीति में अमेरिका और रूस की भूमिका
  • हालांकि,  कोई औपचारिक समझौता घोषित नहीं किया गया। 

बैठक के बाद ट्रंप ने मीडिया से कहा- “ज्यादातर मुद्दों पर प्रगति हुई है। अब यह राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर निर्भर है कि वे किस तरह आगे बढ़ते हैं।” इसी बीच यह भी पुष्टि हुई है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति  वोलोडिमिर जेलेंस्की  सोमवार को वॉशिंगटन पहुंचेंगे। वहां उनकी अमेरिकी नेतृत्व से मुलाकात होगी, जिसमें आगे की रणनीति और शांति प्रक्रिया पर चर्चा होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बैठक रूस और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनावपूर्ण रिश्तों को नया मोड़ दे सकती है। भले ही युद्ध पर तत्काल असर न दिखा हो, लेकिन मेलेनिया ट्रंप का पत्र  एक भावनात्मक और मानवीय पहल के रूप में याद किया जाएगा।
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!