श्रीनगर में पर्यटकों को लुभा रही शरद ऋतु, ताजी हवा का लुत्फ उठा रहे सैलानी

Edited By Neetu Bala,Updated: 29 Feb, 2024 07:54 PM

autumn is attracting tourists in srinagar tourists are enjoying the fresh air

वीरवार तड़के झील के पानी में से धुंध के उठते ही पर्यटकों को घाटी के शांत वातावरण में ताजी हवा का लुत्फ लेते देखा गया।

जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों सहित शेष भारत में शीत ऋतु के अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाने के बावजूद धरती का स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर घाटी में सर्दी का मौसम अभी भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। केंद्र शासित प्रदेश के राजधानी शहर श्रीनगर समेत इसके निकटवर्ती पर्यटन स्थलों पर वीरवार सुबह देश-विदेश से भ्रमण पर आए पर्यटकों को विश्वप्रसिद्ध डल झील, चश्मे-शाही, शालीमार एवं अन्य स्थलों का अवलोकन करते देखा गया। 

वीरवार तड़के झील के पानी में से धुंध के उठते ही पर्यटकों को घाटी के शांत वातावरण में ताजी हवा का लुत्फ लेते देखा गया। ओस की तरह स्वच्छ झील के पानी में बर्फ से ढकी पहाड़ों की चोटियों के प्रतिबिंबों को देखकर पर्यटक अजीब-सी आश्चर्यमिश्रित भावना के अभिभूत हो रहे थे। डल झील में शिकारों की लोकप्रिय सवारी हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है तथा शिकारे में घंटों बैठकर डल की शांत लहरों पर विचरना अपने आप में किसी अलौकिक अनुभव से कम नहीं है। सुबह की ठंडी हवा अनुभव में एक विशेष आकर्षण जोड़ती है, जो रोजमर्रा की भागदौड़ की जिंदगी से कुछ दिनों की राहत पाकर घाटी आने वाले पर्यटकों को शांतिपूर्ण विश्राम का असीम अवसर प्रदान करती है। वीरवार सुबह शाल एवं विभिन्न प्रकार की टोपियां पहने भारी संख्या में महिला पर्यटक इन शांतिपूर्ण स्थलों का आनंद के साथ-साथ पुराने श्रीनगर की पारंपरिक दुकानों में खरददारी करती देखी गईं।

ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनावों को लेकर BJP ने कसी कमर, नए कार्यालय का किया उद्घाटन

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!