महबूबा मुफ्ती बोलीं- लोकसभा चुनाव में BJP को हराना है तो विपक्षी दलों को आना होगा साथ

Edited By Updated: 23 Mar, 2023 02:13 PM

opposition parties have to come together mehbooba mufti

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से कड़े मुकाबले के लिए एकजुट होना पड़ेगा।

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से कड़े मुकाबले के लिए एकजुट होना पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने इस तरह का कोई गठजोड़ होने की संभावना पर संदेह व्यक्त किया। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महा विपक्षी गठबंधन बनाना होगा जिसके केंद्र में कांग्रेस हो लेकिन भाजपा विपक्षी खेमे को बांट रही है ताकि ऐसा नहीं हो। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती के रुख पर भी सवाल उठाया।

 

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘जब तक विपक्षी दल साथ नहीं आते, तब तक मुझे नहीं लगता कि भाजपा से कड़ा मुकाबला किया जा सकता है। (लेकिन) क्या वे इस स्थिति में साथ आ सकते हैं, जबकि ED, NIA और अन्य एजेंसियों ने उन पर शिकंजा कस रखा हो। अखिलेश यादव और मायावती को ही देख लो। वे कुछ नहीं कह रहे। वे चुप क्यों हैं?'' उन्होंने कहा कि इतने बड़े जनादेश के साथ आई भाजपा नीत केंद्र सरकार बड़े-बड़े काम कर सकती थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि देश को लेकर उनकी कोई सोच नहीं है, जैसा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था।

 

PDP अध्यक्ष ने कहा, ‘‘बात केवल इतनी-सी है कि वे ‘माफिया' की तरह देश चलाना चाह रहे हैं। आप अपने तरीके से काम नहीं करा पाते तो हर तरह के रास्ते अपनाते हैं।'' उन्होंने दावा किया कि एजेंसियां अनेक नेताओं के पीछे पड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुद संदेह है कि क्या विपक्षी दल साथ आ सकते हैं।'' महबूबा ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी, KCR और केजरीवाल को ही देख लें।'' उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि कांग्रेस विपक्ष की अगुवाई करे क्योंकि वह मुख्य केंद्र है। अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल पर PDP नेता ने कहा कि वैसे तो भाजपा नीत सरकार का पहला निशाना कथित रूप से मुस्लिम हैं, लेकिन वे उनका विरोध करने वाले सभी लोगों के पीछे पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब यह बात केवल मुसलमानों की नहीं है। इस समय जिन लोगों को जेल में डाला जा रहा है, उनमें मुसलमान नहीं हैं।

 

मनीष सिसोदिया मुस्लिम नहीं हैं, शरद पवार के लोग जेल में हैं, संजय राउत जेल में थे। अब वे राहुल गांधी के पीछे पड़े हैं। महबूबा ने कहा कि इसलिए, यह अब केवल मुसलमानों की बात नहीं है। हां, लेकिन पहला निशाना मुसलमान ही हैं। अब बात ‘भाजपा बनाम सब' होने वाली है। जो भी उनका विरोध करता है, उनसे असहमति जताने की कोशिश करता है, वे उसके पीछे पड़ जाते हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इनमें हिंदू, सिख, दलित सब हैं। आपने देखा हाथरस में क्या हुआ। बिल्कीस बानो के बलात्कारियों को रिहा कर दिया। राम रहीम ने हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया था और उनकी हत्या कर दी, लेकिन वह बाहर है।'' ‘हिंदू राष्ट्र' की कुछ दक्षिणपंथी नेताओं की मांग का जिक्र करते हुए महबूबा ने कहा कि वे इसे ‘भाजपा राष्ट्र' बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सब हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई हिंदू राष्ट्र होगा। भाजपा राष्ट्र होगा जहां या तो आप हमारे साथ हैं या आप हमारे खिलाफ हैं।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!