Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Mar, 2023 04:35 PM

आंखों को लेकर किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना आंखों की परेशानी को और बढ़ा सकता है, इसलिए समय-समय पर इसकी जांच कराने और आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मार्च में कई राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर विश्व ग्लूकोमा...
श्रीनगर: आंखों को लेकर किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना आंखों की परेशानी को और बढ़ा सकता है, इसलिए समय-समय पर इसकी जांच कराने और आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मार्च में कई राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर विश्व ग्लूकोमा वीक मनाया जाता है। दरअसल हर साल 12 मार्च को विश्व ग्लूकोमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में भी विश्व ग्लूकोमा वीक का शुभारंभ किया गया।
श्रीनगर के सरकारी घोसिया अस्पताल खानयार में निदेशक स्वास्थ्य सेवा कश्मीर डॉ. मुश्ताक अहमद द्वारा दो दिवसीय विश्व ग्लूकोमा वीक की शुरुआत की गई है। डॉ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि लोगों को इस दौरान आंखों में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाएगा और लोगों की आंखों के टेस्ट भी होंगे। डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि विश्व ग्लूकोमा वीक के पीछे का मकसद है कि लोग आंखों के प्रति सजग रहें क्योंकि यह शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा है।