Edited By PTI News Agency,Updated: 11 Apr, 2020 06:38 PM

बेंगलुरु, 11 अप्रैल (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अपनी पेंशन से प्रधानमंत्री केयर्स कोष को एक लाख रुपये का योगदान दिया। देवगौड़ा ने कर्नाटक और केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक-एक लाख रुपये का...
बेंगलुरु, 11 अप्रैल (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अपनी पेंशन से प्रधानमंत्री केयर्स कोष को एक लाख रुपये का योगदान दिया। देवगौड़ा ने कर्नाटक और केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक-एक लाख रुपये का दान दिया। उनके कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
देवगौड़ा के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया, '' पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अपनी पेंशन से प्रधानमंत्री केयर्स कोष, कर्नाटक और केरल सरकार के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक-एक लाख रुपये का योगदान दिया।''
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।