Edited By PTI News Agency, Updated: 27 Feb, 2021 02:38 PM

बेंगलुरु, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पृथ्वी पर नजर रखने वाले उपग्रह ‘जिसैट-1’ के प्रक्षेपण की तैयारियों में जुटा है। इस मिशन को ऐसे समय शुरू जाएगा जब 28 फरवरी को पीएसएलवी-सी 51 मिशन को भी अंजाम दिया जाना है।
बेंगलुरु, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पृथ्वी पर नजर रखने वाले उपग्रह ‘जिसैट-1’ के प्रक्षेपण की तैयारियों में जुटा है। इस मिशन को ऐसे समय शुरू जाएगा जब 28 फरवरी को पीएसएलवी-सी 51 मिशन को भी अंजाम दिया जाना है।
‘जिसैट-1’ को जीएसएलवी-एफ 10 रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया जाएगा। इस उपग्रह को पिछले साल पांच मार्च को प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे निर्धारित समय से एक दिन पहले टाल दिया गया था।
अंतरिक्ष सचिव एवं इसरो अध्यक्ष के. सिवन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि तकनीकी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है और प्रक्षेपण में विलंब कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से हुआ जिसकी वजह से सामान्य कार्य प्रभावित हुआ।
इसरो के सूत्रों ने कहा कि अब यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से मार्च के अंत में या अप्रैल के शुरू में किया जा सकता है।
अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार ‘जिसैट-1’ निरंतर अंतराल पर भारतीय उपमहाद्वीप की निगरानी करता रहेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।