Edited By ,Updated: 11 Jul, 2015 04:24 PM

यूं तो आपने बहुत तरह के आकारों के घर देखा होगा लेकिन आपने इस घर के बारे में न सुना होगा, न देखा होगा। पानी में तैरते अण्डे के आकार का ये घर लकड़ी से बना है, जिसे पॉड हाउस कहते हैं।
नई दिल्लीः यूं तो आपने बहुत तरह के आकारों के घर देखा होगा लेकिन आपने इस घर के बारे में न सुना होगा, न देखा होगा। पानी में तैरते अण्डे के आकार का ये घर लकड़ी से बना है, जिसे पॉड हाउस कहते हैं। इसे स्टीफन टर्नर ने बनाया है और नाम दिया है 'एक्जबरी एग'।
यह पूरी तरह से लकड़ी का बना है और इसकी सजावट भी लकड़ी से ही की गई है। यहां घर के सारा जरूरी सामान रखा गया है। टर्नर ने इसमें शॉवर के साथ-साथ किचन का जरूरी सामान और एक झूला आराम करने के लिए रखा है।
यह घर बरसात, आंधी, तूफान और तेज हवा सब कुछ सह सकता है। इस घर की एक खास बात यह है कि आसानी से पानी में तैर सकता है।
स्टीफन ने यह घर खुद के लिए बनवाया था। दरअसल, स्टीफन एक कलाकार है और अक्सर अपने काम के लिए अच्छी कलाकृतियों की तलाश में रहते है। इसलिए स्टीफन इसके अंदर बैठकर अपना काम करते हैं।
स्टीफन चाहते थे कि एक ऐसा घर हो, जिसमें सीमित जरुरतों को पूरा करने के लिए सामान साथ रखा जा सके और साथ ही अपनी आर्ट के लिए खोज भी की जा सके। इसलिए टर्नर ने इस पानी में तैरते पॉड हॉउस को बनाया।
स्टीफन रोज ही इस पॉड को पानी में छोड़ देते हैं। इसमें बैठकर वो अपने लिए कलाकृतियों चीजें तलाशते हैं। काम ना होने पर इस पॉड को नदी के किनारे पर रस्सियों से बांध दिया जाता है।