Edited By PTI News Agency,Updated: 18 Jun, 2021 01:44 PM

मुंबई, 18 जून (भाषा) कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए फिल्मनिर्माता करन जोहर ने अपने दिवंगत पिता व फिल्मनिर्माता यश जोहर के नाम पर एक फाउंडेशन की शुरुआत की।
मुंबई, 18 जून (भाषा) कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए फिल्मनिर्माता करन जोहर ने अपने दिवंगत पिता व फिल्मनिर्माता यश जोहर के नाम पर एक फाउंडेशन की शुरुआत की।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि यश जोहर फाउंडेशन का गठन फिल्म उद्योग में काम कर रहे लोगों की वित्तीय देखरेख, स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक तथा उन्हें कौशल प्रशिक्षण देने के लक्ष्य से किया गया है।
करन जोहर ने कहा कि उनके पिता यह समझते थे कि फिल्म कारोबार के क्षेत्र में रहना कठिन है और इसलिए उन्होंने (करन) फाउंडेशन की घोषणा की है ताकि फिल्म उद्योग से जुड़े वैसे लोग जो कोविड-19 से बेहद प्रभावित हुए है, उनके भोजन, आश्रय, दवा की व्यवस्था की जा सके।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।