Edited By PTI News Agency,Updated: 29 Jun, 2022 02:47 PM

मुंबई, 29 जून (भाषा) अभिनेता कमल हासन अभिनीत एक्शन फिल्म ‘विक्रम’ आठ जुलाई से डिजिटल मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ पर उपलब्ध होगी।
मुंबई, 29 जून (भाषा) अभिनेता कमल हासन अभिनीत एक्शन फिल्म ‘विक्रम’ आठ जुलाई से डिजिटल मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ पर उपलब्ध होगी।
इस फिल्म के निर्देशक लोकेश कांगराज हैं और यह तीन जून को तमिल, तेलुगु, मलयालम कन्नड़ एवं हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।
‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ ने फिल्म के डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने की जानकारी बुधवार को इंस्टाग्राम पर साझा की।
उसने पोस्ट किया कि ‘विक्रम’ आठ जुलाई से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में उसके मंच पर उपलब्ध होगी।
फिल्म में हासन के अलावा, विजय सेतुपति व फहाद फासिल भी हैं। बताया जाता है कि ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर अबतक 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
फिल्म का निर्माण हासन के प्रोड्क्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने किया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।