Edited By PTI News Agency,Updated: 02 Jul, 2022 08:06 PM

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म “चकदा एक्सप्रेस” की शूटिंग का पहला चरण पूरा किया। पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है।
मुंबई, दो जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म “चकदा एक्सप्रेस” की शूटिंग का पहला चरण पूरा किया। पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है।
फिल्म में दिखाया गया है कि गोस्वामी ने नारी विरोधी सोच से उपजी बाधाओं का सामना कर किस तरह जीवन की उपलब्धियों को हासिल किया और भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना पूरा किया।
शर्मा (34) ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के पहले चरण की समाप्ति की घोषणा की। उन्होंने पिछले महीने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की थी। ‘चकदा एक्सप्रेस’ नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।