Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 May, 2023 12:50 AM
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, जबकि दैनिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत दर्ज की गई।
नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, जबकि दैनिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
विभाग के मुताबिक, शहर में 12 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,40,652 हो गई है। विभाग ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 54 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 24 अपने-अपने घरों में पृथकवास में रह रहे हैं।