Edited By Archna Sethi,Updated: 10 Dec, 2025 07:31 PM

84 नशा तस्कर काबू
चंडीगढ़, 10 दिसंबर:(अर्चना सेठी) राज्य में नशों के पूर्ण ख़ातमे के लिए चलाए जा रहे “युद्ध नशों विरुद्ध” के 284वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 339 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके उपरांत प्रदेशभर में 70 एफआईआर दर्ज कर 84 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 284 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या बढ़कर 39,984 हो गई है।
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 4 किलो आई सी ई , 1.7 किलो हेरोइन, 50 ग्राम अफ़ीम, 33 किलो भुक्की, 965 नशीली गोलियाँ और 2910 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशामुक्त प्रदेश बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है।
इस ऑपरेशन के दौरान 68 गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने पूरे राज्य में 339 स्थानों पर छापेमारी की है। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 335 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है।
ध्यान देने योग्य है कि पंजाब सरकार ने राज्य में नशों के उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति — प्रवर्तन, डी-अडिक्शन और प्रिवेंशन (ई डी पी) — लागू की है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के हिस्से के रूप में आज 42 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए तैयार किया है।