Edited By ,Updated: 30 Jul, 2016 05:55 PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे राकेश सिद्धारमैया की ब्रसेल्स में मौत हो गई है। पेट में दर्द की शिकायत के बाद बेल्जियम
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया के पुत्र राकेश सिद्दारामैया का गंभीर बीमारियों के कारण बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में निधन हो गया है। बेल्जियम से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 39 वर्षीय राकेश को अग्नाशय की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए ब्रसेल्स के एंटवर्प यूनीवर्सिटी अस्पताल में पिछले सप्ताह भर्ती कराया गया था। वह गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे। तीन दिन पहले उनकी हालत और नाजुक हो गई और कल कई आवश्यक अंगों के काम करना बंद होने के कारण स्थानीय समय के अनुसार साढ़े सात बजे उनकी मौत हो गई।
उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं। अपने पुत्र के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद सिद्दारामैया अपनी पत्नी, अन्य परिजनों तथा फिजिशियन के साथ ब्रसेल्स पहुंच गये थे। उनके अपने पुत्र का पार्थिव शरीर लेकर कल बेंगलुरु लौटने का अनुमान है। गौरतलब है कि राकेश अपने चार दोस्तों के साथ टुमॉरोलैंड फेस्ट-2016 में हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम गए थे।