Edited By Radhika,Updated: 20 Sep, 2025 04:39 PM

राजस्थान के पुष्कर में एक होटल के टॉयलेट में 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। एक पर्यटक परिवार ने कमोड में सांप को देखा, जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू टीम को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद, टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ा और उसे जंगल में...
नेशनल डेस्क : राजस्थान के अजमेर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुष्कर के एक मशहूर होटल में टॉयलेट के कमोड में 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप मिला है। इस घटना के बाद से ही वहां ठहरे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR के आसमान में दिखे जलते हुए गोले, क्या किसी देश की हमला करने की है तैयारी? एक्सपर्ट्स ने बताई पूरी सच्चाई
कैसे दिखा सांप?
जानकारी के अनुसार एक पर्यटक परिवार शुक्रवार को इस होटल में रुका हुआ था। जब वे बाथरूम में गए, तो उन्होंने कमोड के अंदर एक बड़े सांप को फन फैलाए हुए देखा। इस डरावने दृश्य को देखते ही परिवार घबरा गया और उन्होंने तुरंत होटल के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। होटल स्टाफ ने बिना देरी किए कोबरा टीम राजस्थान को बुलाया।
मुश्किल था रेस्क्यू
सांप को कमोड के अंदर से निकालना काफी मुश्किल था। रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला। टीम ने बताया कि यह एक जहरीला कोबरा था, जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट थी। कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि इसके काटने से इंसान की तुरंत मौत हो सकती है।
सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
लंबी कोशिश के बाद टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद ही होटल के स्टाफ और पर्यटकों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने कोबरा टीम और सर्प मित्रों की इस बहादुरी की सराहना की है।