Delhi-NCR के आसमान में दिखे जलते हुए गोले, क्या किसी देश की हमला करने की है तैयारी? एक्सपर्ट्स ने बताई पूरी सच्चाई

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 03:47 PM

burning shells seen in the sky of delhi ncr is any country preparing to attack

दिल्ली-एनसीआर के आसमान में शुक्रवार की रात कई तेज चमकते हुए गोले दिखे। लोगों ने इसे टूटता तारा या उल्कापिंड समझा, लेकिन वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि यह सैटेलाइट का मलबा था। जब सैटेलाइट के टुकड़े पृथ्वी के वायुमंडल में आते हैं, तो घर्षण के कारण...

नेशनल डेस्क: दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के आसमान बीती रात एक अनोखी घटना देखने को मिली। लोगों ने आसमान में कई जलते और तेज चमकते हुए गोले उड़ते देखे। इनकी रोशनी इतनी तेज थी कि कई लोग हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये चमकती चीजें टूटते हुए तारों जैसी लग रही थीं।

<

>

क्या ये टूटते तारे थे?

पहली नजर में लोगों को लगा कि ये टूटते तारे या उल्कापिंडों की बारिश है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस दावे को गलत बताया है। नेहरू तारामंडल के सीनियर इंजीनियर ओपी गुप्ता ने कहा कि आसमान में जो रोशनी दिखी, वह उल्कापिंड नहीं ब्लकि सैटेलाइट का मलबा था। जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही जलने लगा। अन्य एक्सपर्ट्स ने भी इस बात की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने गुजरात में 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- आत्मनिर्भरता भारत की सबसे बड़ी जरूरत

 

सैटेलाइट का मलबा क्यों दिखा?

अंतरिक्ष में ऐसे कई पुराने और बेकार सैटेलाइट हैं, जो पृथ्वी के चक्कर लगाते रहते हैं। कई बार ये सैटेलाइट्स या उनके टुकड़े अपनी कक्षा से हटकर पृथ्वी के वायुमंडल में आ जाते हैं। वायुमंडल में प्रवेश करते ही हवा के साथ घर्षण (friction) के कारण ये जलने लगते हैं और तेज रोशनी के साथ बिखर जाते हैं। यही वजह है कि दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में यह चमकदार नजारा दिखा.

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!