Edited By Mansa Devi,Updated: 02 Aug, 2025 05:23 PM

ईयरफोन पर गाना सुनना जानलेवा साबित हो सकता है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक नाबालिग की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
नेशनल डेस्क: ईयरफोन पर गाना सुनना जानलेवा साबित हो सकता है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक नाबालिग की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
यह हादसा जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के उदरैना गांव के पास हुआ। 16 साल का अरविंद राजभर शुक्रवार शाम को बलिया-मऊ रेलखंड पर कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। वह इतना खोया हुआ था कि उसे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की आवाज़ सुनाई ही नहीं दी।
ट्रेन की चपेट में आने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (आरपीएफ) मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव और परिवार में मातम
इस दुखद घटना की खबर जैसे ही अरविंद के घर पहुंची, परिवार में मातम छा गया। 16 साल के किशोर की असमय मौत से हर कोई स्तब्ध है। यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी देती है कि रेलवे ट्रैक पर चलते समय या सड़क पार करते समय ईयरफोन का इस्तेमाल कितना खतरनाक हो सकता है।