Edited By Shubham Anand,Updated: 16 Dec, 2025 03:25 PM

देश में अनजान नंबर से आने वाली साइलेंट कॉल्स को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने चेतावनी जारी की है। इसमें कॉल आती है लेकिन सामने से आवाज नहीं आती। अधिकारियों के अनुसार, यह कॉल्स डेटा चोरी और साइबर ठगी का नया तरीका हो सकता है। लोग कॉल बैक करने की गलती...
नेशनल डेस्क : देशभर में अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। हाल ही में कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें ऐसी कॉल्स मिल रही हैं, जिनमें कॉल तो आती है, लेकिन सामने से कोई आवाज नहीं आती। विशेषज्ञों और अधिकारियों के मुताबिक यह केवल तकनीकी गड़बड़ी नहीं है, बल्कि यह डेटा चोरी और साइबर ठगी का नया तरीका हो सकता है।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि Silent Calls का उद्देश्य यह पता लगाना होता है कि किसी नंबर पर कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति सक्रिय है या नहीं। यदि इस तरह की कॉल आती है और सामने से आवाज नहीं आती, तो कॉल कटने के बाद कॉल बैक करने की गलती न करें। ऐसा करने से आपके साथ फ्रॉड या साइबर ठगी का खतरा बढ़ सकता है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कॉल्स की जानकारी तुरंत Sanchar Sathi ऐप पर दर्ज कराना जरूरी है।
फ़ोन बजा, उठाया… लेकिन उधर कोई आवाज नहीं?
ये कोई आम कॉल नहीं, बल्कि स्कैमर्स का तरीका है ये चेक करने का कि आपका नंबर एक्टिव है ना नहीं। ऐसे कॉल पर कॉल बैक ना करें और संचार साथी ऐप पर तुरंत रिपोर्ट करें।
थोड़ी सी समझदारी, बड़ी ठगी से बचाव
फ़ोन से जुड़े रहें, Silent Call से दूर… pic.twitter.com/LKJ9aIJj7c
— DoT India (@DoT_India) December 15, 2025
Silent Call की शिकायत कैसे करें
साइलेंट कॉल की रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले sancharsaathi.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज में Citizen Centric Services सेक्शन में जाएं। इस सेक्शन में आपको Chakshu नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें और अगले स्टेप में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे:
Malicious Web Links की रिपोर्ट
फ्रॉड की रिपोर्ट
स्पैम की रिपोर्ट
इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें। इसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद शिकायत को सबमिट कर दें। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इस प्रक्रिया के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रहने और किसी भी संभावित साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी है।
अधिकारियों ने कहा कि साइलेंट कॉल्स सिर्फ यह पता लगाने तक सीमित नहीं रहतीं कि आपका नंबर सक्रिय है या नहीं। स्कैमर्स इन कॉल्स का उपयोग व्यक्तिगत डेटा चोरी, फ्रॉड और अन्य साइबर अपराधों के लिए कर सकते हैं। इसलिए नागरिकों को ऐसे कॉल्स के प्रति सतर्क रहने और तुरंत शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता है।