MP : झाबुआ में बड़ा हादसा, मेले में टूट कर गिरा झूला, चपेट में आए कई बच्चे, मची चीख पुकार

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 01:51 AM

a swing collapsed at a fair in jhabua injuring several children

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। कई बार मजेदार वीडियो सामने आते हैं, तो कई बार ऐसे दृश्य वायरल होते हैं जो दिल दहला देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। कई बार मजेदार वीडियो सामने आते हैं, तो कई बार ऐसे दृश्य वायरल होते हैं जो दिल दहला देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में लगे एक स्थानीय मेले का है, जहां एक बड़ा हादसा हो गया। मेले में बच्चों के लिए लगाया गया झूला अचानक चलते-चलते गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।


पूरी रफ्तार में था झूला, अचानक गिरा नीचे

प्रत्यक्षदर्शियों (चश्मदीदों) के मुताबिक, झूला पूरी रफ्तार से चल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़ा। झूले में सवार कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

15 बच्चे अस्पताल में भर्ती, कई की हालत गंभीर

इस हादसे में करीब दो दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से 15 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक 7 से 8 बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। बाकी बच्चों को भी गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।

सुरक्षा इंतजामों पर खड़े हुए बड़े सवाल

इस घटना के बाद एक बार फिर मेलों और मनोरंजन के साधनों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले में लगे झूले और राइड्स बिना पुख्ता सुरक्षा जांच के चलाए जाते हैं। उपकरणों की तकनीकी जांच नहीं होती और आपातकालीन इंतजाम भी न के बराबर होते हैं।

लोगों का आरोप है कि आयोजक सिर्फ कमाई पर ध्यान देते हैं, जबकि बच्चों और लोगों की जान की सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाता है।

सोशल मीडिया पर गुस्सा, डर और चिंता

घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स ने इसे सिर्फ हादसा मानने से इनकार किया है।

 एक यूजर ने लिखा, “यह सिर्फ एक्सीडेंट नहीं, बल्कि आपराधिक लापरवाही है।”

दूसरे यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “भारत में किसी भी तरह का एडवेंचर मत करो, यहां सेफ्टी चेक नहीं होते, सब भगवान भरोसे चलता है।”

वहीं एक और यूजर ने डर जताते हुए लिखा, “एक नया डर खुल गया है। अब लगता है कि जिंदगी में मैं कभी झूला भी नहीं झूल पाऊंगा।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!