मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां: धधकती आग ने छीनी 10 जिंदगियां… मच गई चीखपुकार

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 09:50 AM

peru mourns 10 people die in a fire at a restaurant and bar

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू (Peru) के पूनो क्षेत्र के हुआनकेन (Huancane) प्रांत में एक दिल दहला देने वाला हादसा (Heart-wrenching tragedy) सामने आया है। हुआनकेन शहर के एक रेस्टोरेंट-बार में गुरुवार को भीषण आग (Terrible Fire) लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ...

इंटरनेशनल डेस्क। दक्षिण अमेरिकी देश पेरू (Peru) के पूनो क्षेत्र के हुआनकेन (Huancane) प्रांत में एक दिल दहला देने वाला हादसा (Heart-wrenching tragedy) सामने आया है। हुआनकेन शहर के एक रेस्टोरेंट-बार में गुरुवार को भीषण आग (Terrible Fire) लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ वहां एक बर्थडे पार्टी (Birthday Party) चल रही थी जिसमें कई छात्र मौजूद थे। इस हादसे में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली

आग लगते ही रेस्टोरेंट में हंगामा मच गया और लोग चीखते हुए अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग की लपटें इतनी तेज़ रफ्तार से फैलीं कि घटनास्थल के साथ ही आसपास के घरों में भी धुआँ भर गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दुखद हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 8 लड़के और 2 लड़कियां शामिल थीं। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार ज़्यादातर मृतक लोकल यूनिवर्सिटी (Local University) के छात्र थे जो इस पार्टी में शामिल हुए थे।

 

यह भी पढ़ें: राहत की खबर! IndiGo की फ्लाइट सर्विस धीरे-धीरे होंगी बहाल, Delhi Airport ने जारी की एडवाइजरी

 

3 लोग घायल, मेयर ने किया मदद का वादा

भीषण आग में झुलसने की वजह से 3 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य (Stable) बताई जा रही है। हुआनकेन के मेयर वेलेरियो टापिया ने इस हादसे पर शोक व्यक्त (Expressed Condolence) किया है। उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को सहायता (Assistance) देने का वादा भी किया है।

 

प्रारंभिक जांच में विस्फोट का शक

प्रशासन ने इस दर्दनाक मामले की जांच के लिए एक समिति गठित (Committee Formed) की है जिसने तुरंत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हादसा संभवतः गैस टैंक या सिलेंडर में धमाके (Gas Tank or Cylinder Blast) की वजह से हुआ होगा। यह घटना पेरू में सुरक्षा मानकों और सार्वजनिक स्थानों पर आपातकालीन निकास व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!