IndiGo Crisis में रेलवे ने की बड़ी घोषणा: यात्रियों को राहत देने के लिए राजधानी–शताब्दी सहित 37 ट्रेनों में जोड़े 116 अतिरिक्त डिब्बे

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 07:48 AM

116 additional coaches 37 train indian railwaysindigo schedule crisis shatabdi

indigo की उड़ानों में लगातार तकनीकी दिक्कतों और बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन के बाद देशभर के एयरपोर्टों पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया है। हजारों यात्री फंसे हुए हैं, और इसी संकट को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठा लिया है। रेलवे ने घोषणा...

नेशनल डेस्क: indigo की उड़ानों में लगातार तकनीकी दिक्कतों और बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन के बाद देशभर के एयरपोर्टों पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया है। हजारों यात्री फंसे हुए हैं, और इसी संकट को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठा लिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि वह भीड़ को संभालने और यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा विकल्प देने के लिए शताब्दी, राजधानी और अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर चलने वाली 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है।

रेलवे का कदम: भीड़ को तुरंत राहत देने की कोशिश

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भारी संख्या में परेशान यात्रियों को तुरंत सुविधा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने पुष्टि की कि अगले सात दिनों तक ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे, और यदि आवश्यकता बढ़ती है तो अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

दक्षिणी रेलवे ने सबसे अधिक पहल दिखाते हुए अकेले 18 ट्रेनों में एडिशनल कोच जोड़े हैं। लोकप्रिय और भारी यातायात वाले रूट्स पर चेयर-कार और स्लीपर दोनों श्रेणियों में अतिरिक्त क्षमता बढ़ाई गई है। रेलवे द्वारा जारी बयान के अनुसार, ये नए डिब्बे 6 दिसंबर 2025 से चल रही सेवाओं में शामिल कर दिए गए हैं।

कौन-कौन सी प्रमुख ट्रेनों में बढ़ी क्षमता?

कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच इस प्रकार हैं:

  • जम्मू–नई दिल्ली राजधानी (12425/26): एक अतिरिक्त थर्ड AC कोच

  • डिब्रूगढ़ राजधानी (12424/23): एक अतिरिक्त थर्ड AC कोच

  • चंडीगढ़ शताब्दी (12045/46): एक अतिरिक्त चेयर-कार डिब्बा

  • अमृतसर शताब्दी (12030/29): एक अतिरिक्त चेयर-कार शामिल

इन सभी में अतिरिक्त सीटें बुक करने का विकल्प पहले की तरह ऑनलाइन और काउंटर—दोनों माध्यमों से उपलब्ध रहेगा।

फ्लाइटें ठप, खेल टीमों से लेकर यात्रियों तक सबकी मुश्किलें बढ़ीं

इंडिगो के बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने का असर हर क्षेत्र में दिख रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर तो स्थिति और भी तंग है।
विदर्भ की U-19 क्रिकेट टीम, जो नागपुर वापसी की तैयारी में एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी, घंटों से वहीं फंसी हुई है। टीम का अगला मैच दो दिनों बाद है और समय पर पहुंच पाना भी मुश्किल होता दिख रहा है। खिलाड़ियों ने BCCI को स्थिति बताकर वैकल्पिक रास्ता तलाशने की अपील की है।

पर्यटकों के लिए भी मुश्किल घड़ी, पीक सीज़न में बिगड़ा सफर

राजस्थान के सबसे भीड़भाड़ वाले पर्यटन सीज़न में बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसल होने से विदेशी सैलानी भी परेशान हैं।जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद एक इतालवी यात्री ने बताया, “हमारी रात की उड़ान बिना चेतावनी रद्द कर दी गई। हमें नहीं पता कि अब कब देश से वापस लौट पाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!