Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Dec, 2025 03:37 PM

सिंगर, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर मेघा कौर इन दिनों अपने किसी म्यूजिक वीडियो या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि मुंबई की लोखंडवाला बैक रोड पर एक खतरनाक कार स्टंट (Dangerous Car Stunt) के वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल...
नेशनल डेस्क। सिंगर, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर मेघा कौर इन दिनों अपने किसी म्यूजिक वीडियो या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि मुंबई की लोखंडवाला बैक रोड पर एक खतरनाक कार स्टंट (Dangerous Car Stunt) के वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन (Traffic Rule Violation) के आधार पर एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लिया है।
वीडियो में क्या था और पुलिस का एक्शन
मेघा कौर ने हाल ही में यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में उन्हें चलती कार से जोखिम भरे मूव्स (Risky Moves) करते देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में खुद लिखा था कि 'मेरा अनुरोध है कि इसे आजमाएं नहीं'। मामला मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचते ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सक्रिय हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की संभावना को देखते हुए वीडियो की जांच शुरू की गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मेघा ने दी सफाई और जताई नाराज़गी
पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद अब एक्ट्रेस मेघा कौर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा बयान जारी किया है। मेघा ने कहा, "हैलो, मैं एक एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर हूं। यह वीडियो मैंने सिर्फ कंटेंट के लिए शूट किया था और ऐसी जगह पर किया था जहां पब्लिक मौजूद नहीं थी। मेरा इरादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने या किसी को गलत संदेश देने का बिल्कुल नहीं था।"
एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया यूज़र मोहसिम शेख पर भी नाराज़गी जाहिर की जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो साझा किया था। मेघा ने सवाल किया, "मैं मोहसिम शेख से पूछना चाहती हूं, जिन्होंने वीडियो में नंबर प्लेट की दृश्यता के बिना अपने पोस्ट पर एक कार नंबर का उल्लेख किया है। प्लीज़ मुझे बताएं कि आपने कार का नंबर कैसे बताया?"
मामला गरमाया, यूज़र्स दो गुटों में बंटे
यह मामला फिलहाल सोशल मीडिया पर गरमाया हुआ है। कुछ लोग मेघा के स्टंट को बेवकूफाना और गैर-जिम्मेदाराना (Irresponsible) बता रहे हैं।
समर्थन: वहीं उनके फैंस इसे सिर्फ कंटेंट क्रिएशन का हिस्सा बताकर उनका समर्थन कर रहे हैं।
मामले में अगली कार्रवाई पुलिस की रिपोर्ट और आगे की कानूनी जांच (Legal Investigation) पर निर्भर करेगी।