दिल्ली में रेड अलर्ट! बारिश में AC और फ्रिज चलाए तो बढ़ जाएगा आपका खर्च, जानें वजह और उपाय

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 03:56 PM

ac safety tips in rain refrigerator care in monsoon

मॉनसून का मौसम अपने पूरे जलवे के साथ चल रहा है और दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी हो चुका है। ऐसे में घर के जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे AC और फ्रिज की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप इनकी सुरक्षा के लिए सावधानी नहीं...

नेशनल डेस्क: मॉनसून का मौसम अपने पूरे जलवे के साथ चल रहा है और दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी हो चुका है। ऐसे में घर के जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे AC और फ्रिज की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप इनकी सुरक्षा के लिए सावधानी नहीं बरतेंगे, तो भारी खर्चा करना पड़ सकता है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बारिश के मौसम में अपने AC और फ्रिज के साथ क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि वे खराब न हों और आपकी बिजली की खपत भी नियंत्रण में रहे।

1. बारिश के दौरान AC और फ्रिज का प्लग सॉकेट से निकालें

बारिश के मौसम में बिजली का आना-जाना और वोल्टेज का उतार-चढ़ाव आम बात होती है। इससे आपके AC और फ्रिज की बिजली के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए जब भी तेज बारिश हो या बिजली की आपूर्ति अनियमित हो, तो बेहतर होगा कि आप AC और फ्रिज का प्लग सॉकेट से निकाल दें। इससे आपके उपकरण सुरक्षित रहेंगे और अचानक बिजली जाने आने से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

2. दीवार की सीलन पर खास ध्यान दें

बारिश के लगातार पड़ने से घर की दीवारों पर सीलन आ सकती है, खासकर जहां AC या फ्रिज का सॉकेट लगा हो। अगर उस जगह पर नमी या पानी जमा हो गया है तो प्लग लगाना खतरनाक हो सकता है। सीलन वाली दीवार में से पानी प्लग में जाकर शॉर्ट सर्किट कर सकता है, जिससे आग लगने या बिजली का झटका लगने का खतरा रहता है। इसलिए जब तक दीवार सूख न जाए, AC और फ्रिज के प्लग को सॉकेट से बाहर निकाल कर रखें। अगर जरूरत हो तो एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल करें, ताकि डिवाइस को सुरक्षित तरीके से चला सकें।

3. AC की आउटडोर यूनिट की बारिश से सुरक्षा

AC की आउटडोर यूनिट, जो आमतौर पर छत या खुली जगह पर लगी होती है, बारिश में सीधे पानी की बूंदों से प्रभावित हो सकती है। इससे यूनिट खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में मॉनसून के मौसम में जब AC का इस्तेमाल न हो तो आउटडोर यूनिट को प्लास्टिक कवर से ढक दें। मार्केट में इसके लिए विशेष कवर उपलब्ध होते हैं जो पानी से बचाते हैं। अगर कवर उपलब्ध न हो तो बारिश के बाद यूनिट को पूरी तरह सूखने तक चालू न करें।

4. बिजली के फ्लक्चुएशन से बचाव के लिए स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें

बारिश के मौसम में ट्रांसफॉर्मर गीले हो जाते हैं और बिजली की सप्लाई में उतार-चढ़ाव (फ्लक्चुएशन) बढ़ जाता है। इससे आपके AC और फ्रिज को नुकसान हो सकता है। स्टेबलाइजर ऐसे समय में जरूरी उपकरण साबित होता है, जो बिजली को स्थिर करता है और आपके इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को झटका लगने से बचाता है। मॉनसून में स्टेबलाइजर का उपयोग जरूर करें, खासकर उन इलाकों में जहां बिजली की गुणवत्ता अच्छी नहीं है।

5. मॉनसून में सही तरीके से AC और फ्रिज का रख-रखाव

बारिश के मौसम में नमी ज्यादा होती है, इसलिए AC और फ्रिज की साफ-सफाई पर ध्यान देना भी जरूरी है। फ्रिज के अंदर जमा नमी को समय-समय पर साफ करें ताकि खराब गंध या फफूंदी न लगे। AC के फिल्टर और कूलिंग कॉइल्स की सफाई कराएं ताकि डिवाइस सही तरीके से काम करे। साथ ही बिजली की बचत के लिए AC का तापमान बहुत कम न रखें।

मॉनसून में सावधानी से चलाएं AC और फ्रिज, बचाएं पैसे और परेशानी

बारिश के मौसम में इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप अपने AC और फ्रिज को खराब होने से बचा सकते हैं। याद रखें कि इन उपकरणों की मरम्मत या रिप्लेसमेंट में ज्यादा खर्चा आता है। इसलिए थोड़ी सी सावधानी से आप अपने इलेक्ट्रॉनिक्स और बिजली के बिल दोनों को नियंत्रण में रख सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!