मथुरा में आज हाई अलर्ट... पुलिस ने इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 10:51 AM

mathura on high alert on december 6th know the main reason behind it

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मद्देनजर मथुरा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात हैं, साथ ही ड्रोन और CCTV से निगरानी की जा रही है। कई महत्वपूर्ण मार्गों और बस अड्डों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ट्रैफिक...

नेशनल डेस्क : अयोध्या में 6 दिसंबर, 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी से पहले शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। 6 दिसंबर को ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

मथुरा में सुरक्षा की पूरी तैयारी

मथुरा के एसएसपी ने बताया कि 6 दिसंबर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय पुलिस, बाहरी जिलों से आई सुरक्षा टीम, पीएससी और आरएएफ के जवान महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात हैं। सभी प्रमुख क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - इन 2 चीजों पर नया टैक्स लगाएगी मोदी सरकार, लोकसभा में बिल हुआ पास

वाहनों की सघन जांच

पुलिस ने कहा कि आने-जाने वाले सभी रास्तों, होटल, सराय, ढाबे, बस अड्डों और स्टेशन पर वाहनों की सघन और रैंडम चेकिंग की जा रही है। एलआईओ टीम सादे वस्त्र में काम कर रही है। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और अगर ऐसा होता है तो कड़ी कार्रवाई होगी।

मुख्य मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित

श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह के आसपास: गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित, अब वाहन एनएच-19 होकर ही अपने गंतव्य तक जाएंगे।

मसानी चौराहा से डीग गेट: सभी वाहन प्रतिबंधित, डायवर्ट किए जाएंगे।

भूतेश्वर चौराहा से केजेएस: वाहन प्रतिबंधित, कृष्णानगर, गोवर्धन चौराहा और बस अड्डा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

भरतपुरगेट से डीग गेट: वाहनों को होलीगेट, चौक बाजार, भैसवहोरा स्टेट बैंक मार्ग से भेजा जाएगा।

अमरनाथ कट, पोतराकुण्ड मोड, यादव चौराहा, रूपम सिनेमा तिराहा, गौवर्धन चौराहा: सभी मार्गों पर भारी और सामान्य वाहन प्रतिबंधित, डायवर्ट किए जाएंगे।

मंडी चौराहा और लक्ष्मीनगर: भारी/कॉमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि प्रतिबंधित; वाहनों को निर्धारित डायवर्ट मार्ग से ही जाने दिया जाएगा।

मछली फाटक से स्टेट बैंक और बीएसए तिराहा से भूतेश्वर तिराहा: टेम्पो, ई-रिक्शा और जरूरत पड़ने पर चार-पहिया वाहन प्रतिबंधित।

यह भी पढ़ें - दो परिवार, छह बच्चे… धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति पर सनी देओल ने कर दिया ये बड़ा फैसला

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!