Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Dec, 2025 12:45 PM

आजकल बैंक से लोन (Loan) लेना हो या ईएमआई (EMI) पर कोई महंगी चीज़ खरीदनी हो हर जगह सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) देखा जाता है। यह स्कोर आपकी वित्तीय आदतों (Financial Habits) और लेन-देन के तरीके को दिखाता है जो एक तरह से आपके वित्तीय...
नेशनल डेस्क। आजकल बैंक से लोन (Loan) लेना हो या ईएमआई (EMI) पर कोई महंगी चीज़ खरीदनी हो हर जगह सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) देखा जाता है। यह स्कोर आपकी वित्तीय आदतों (Financial Habits) और लेन-देन के तरीके को दिखाता है जो एक तरह से आपके वित्तीय लेन-देन के आईने (Mirror of Financial Transactions) की तरह काम करता है। अच्छा सिबिल स्कोर आपको कम ब्याज दर पर लोन या नया क्रेडिट कार्ड दिलवाने में मदद करता है। इसलिए यह ज़रूरी है कि आपका स्कोर हमेशा बेहतर बना रहे। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान और अचूक तरीकों के बारे में जो आपके सिबिल स्कोर को तेज़ी से बढ़ा (Increase CIBIL Score) सकते हैं:
1. बिल का समय पर भुगतान है सबसे ज़रूरी
अपने सभी ईएमआई (EMI) और क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान समय पर करना सिबिल स्कोर के लिए सबसे बुनियादी और अच्छा नियम है। अगर आप भुगतान में देरी करते हैं या चूक जाते हैं तो आपका सिबिल स्कोर तेज़ी से गिर सकता है। भुगतान न छूटे इसके लिए आप रिमाइंडर (Reminders) लगा सकते हैं या सबसे बेहतर तरीका ऑटो पे (Auto Pay) विकल्प का इस्तेमाल करना है। ऑटो पे से ईएमआई की तारीख पर पैसा खुद ही आपके बैंक अकाउंट से कट जाता है जिससे चूक होने की संभावना खत्म हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: 2025 खत्म होते-होते सच हुईं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां! जानें कौन-सी बातों ने हिला दी थी दुनिया
2. बार-बार लोन के लिए आवेदन करने से बचें
बैंक या वित्तीय संस्थाओं में बार-बार लोन अप्लाई (Applying for Loan Repeatedly) करने से आपका सिबिल स्कोर कमज़ोर हो सकता है। आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। ठीक यही बात क्रेडिट कार्ड के लिए भी लागू होती है। अगर आप कई बार क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो भी स्कोर गिरता है। इसलिए सोच-समझकर ही आवेदन करें।

3. क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30% ही इस्तेमाल करें
हर क्रेडिट कार्ड की खर्च करने की एक निश्चित सीमा (Limit) होती है। आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि आप उस क्रेडिट कार्ड की लिमिट का सिर्फ़ 30 प्रतिशत ही इस्तेमाल करें। अपनी लिमिट का 30% तक इस्तेमाल करना यह दिखाता है कि आप अपने पैसों को लेकर एक ज़िम्मेदार व्यक्ति हैं। इस वित्तीय जिम्मेदारी को देखकर ही बैंक या फाइनेंस कंपनी आपके लोन आवेदन को आसानी से पास कर देती है। इन सरल आदतों को अपनाकर आप न सिर्फ अपना सिबिल स्कोर बेहतर बना सकते हैं बल्कि भविष्य में कम ब्याज दर पर बड़ी वित्तीय सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।