Edited By Mansa Devi,Updated: 14 Dec, 2025 04:41 PM

अगर आपका फोन कुछ ही घंटों में डिस्चार्ज हो जाता है, तो इसकी बड़ी वजह Instagram हो सकता है। यह ऐप अब सिर्फ फोटो देखने तक सीमित नहीं है, बल्कि रील्स, वीडियो, लाइव स्ट्रीम और चैट जैसी कई हैवी फीचर्स एक साथ चलाता है, जो बैटरी पर सीधा असर डालते हैं।
नेशनल डेस्क: अगर आपका फोन कुछ ही घंटों में डिस्चार्ज हो जाता है, तो इसकी बड़ी वजह Instagram हो सकता है। यह ऐप अब सिर्फ फोटो देखने तक सीमित नहीं है, बल्कि रील्स, वीडियो, लाइव स्ट्रीम और चैट जैसी कई हैवी फीचर्स एक साथ चलाता है, जो बैटरी पर सीधा असर डालते हैं।
बैकग्राउंड में भी एक्टिव रहता है ऐप
Instagram सिर्फ इस्तेमाल के वक्त ही नहीं, बल्कि बैकग्राउंड में भी काम करता रहता है। नोटिफिकेशन, कंटेंट रिफ्रेश और मैसेज सिंक के लिए यह लगातार इंटरनेट और प्रोसेसर का उपयोग करता है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है, खासकर कमजोर नेटवर्क में।
रील्स और वीडियो से बढ़ता है बैटरी लोड
हाई-क्वालिटी रील्स और वीडियो Instagram की सबसे बड़ी बैटरी खपत की वजह हैं। ऑटो-प्ले फीचर के चलते एक वीडियो के बाद दूसरा अपने आप चलने लगता है, जिससे स्क्रीन, डेटा और प्रोसेसर पर लगातार दबाव बना रहता है।
कैमरा और लोकेशन एक्सेस भी जिम्मेदार
स्टोरी या रील बनाते समय कैमरा, माइक्रोफोन और वीडियो प्रोसेसिंग लंबे समय तक एक्टिव रहती है। वहीं, अगर लोकेशन परमिशन हमेशा ऑन है, तो GPS के कारण भी बैटरी जल्दी खत्म होती है।
पुराना वर्जन और बग्स बढ़ा सकते हैं समस्या
Instagram का पुराना वर्जन इस्तेमाल करने पर बैटरी ड्रेन की समस्या और बढ़ सकती है। नए अपडेट्स में अक्सर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सुधारा जाता है, लेकिन अपडेट न होने पर ऐप ज्यादा रिसोर्स खपत करता है।
Instagram से बैटरी ड्रेन कैसे करें कम?
➤ वीडियो और रील्स का ऑटो-प्ले बंद करें
➤ गैर-जरूरी नोटिफिकेशन ऑफ करें
➤ बैकग्राउंड एक्टिविटी को लिमिट करें
➤ ऐप और फोन को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर रखें
सही इस्तेमाल से बचेगी बैटरी
Instagram छोड़ने की जरूरत नहीं है, बस इसके फीचर्स का समझदारी से इस्तेमाल करें। सही सेटिंग्स अपनाकर आप बैटरी ड्रेन की परेशानी कम कर सकते हैं और बिना बार-बार चार्जर ढूंढे सोशल मीडिया का आनंद ले सकते हैं।