Edited By Yaspal,Updated: 25 Dec, 2019 06:29 AM
जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र ने कश्मीर में तैनात अतिरिक्त जवानों को वापस बुलाने का निर्णय किया है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ की 24, बीएसएफ की 12, आईटीबापी 12, सीआईएसएफ 12 और एसएसबी की
नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा के बाद कश्मीर से 7,000 से अधिक अर्द्धसैन्य जवानों की तुरंत वापसी का आदेश दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 72 कंपनियों को देश भर में अपने स्थानों पर ‘लौटने' को कहा गया है। इस तरह की एक कंपनी में करीब 100 कर्मी होते हैं । सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी से ली गयी इन टुकड़ियों को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद कश्मीर घाटी भेजा गया था।
सोमवार को जारी एक आदेश के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 24 कंपनियों, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की 12-12 कंपनियों को वापस भेजा जा रहा है । इस महीने की शुरूआत में घाटी से ऐसी करीब 20 कंपनियों को वापस भेज दिया गया था।