टीम इंडिया का बदलेगा कप्तान? बांग्लादेश दौरे से पहले जल्द बड़ा फैसला!

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 11:01 AM

team india s new captain captaincy change on bangladesh tour

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर कप्तानी बदलाव के मुहाने पर खड़ी है। जहां एक ओर टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में व्यस्त है वहीं दूसरी ओर अगस्त में बांग्लादेश दौरे की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इस दौरे पर भारत 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज...

 

नेशलन डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर कप्तानी बदलाव के मुहाने पर खड़ी है। जहां एक ओर टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में व्यस्त है वहीं दूसरी ओर अगस्त में बांग्लादेश दौरे की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इस दौरे पर भारत 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा लेकिन उससे पहले ही कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

क्यों उठ रहा कप्तानी को लेकर सवाल?

टीम इंडिया में फिलहाल तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान हैं।


लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की उपलब्धता को लेकर संदेह बना हुआ है। इसकी वजह है उनका हाल ही में जर्मनी में हुआ स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन।

सूर्यकुमार यादव की स्थिति क्या है?

सूर्यकुमार यादव ने कुछ हफ्ते पहले अपने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर साझा की थी और बताया था कि वह अब रिकवरी कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई। अब ठीक होने की राह पर हूं और क्रिकेट मैदान पर लौटने का इंतजार है।” इस तरह की सर्जरी के बाद रिकवरी का समय लगभग 8 से 12 हफ्ते होता है। ऐसे में अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

अगर सूर्या नहीं खेले, तो कप्तान कौन?

अगर सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश दौरे से बाहर रहते हैं तो टीम इंडिया को नया टी20 कप्तान चुनना होगा। शुभमन गिल पहले ही टेस्ट सीरीज से लौट चुके होंगे और उन्हें आराम दिया जा सकता है। ऐसे में विकल्प के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है। हार्दिक पांड्या पहले भी टी20 कप्तानी कर चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना रहता है। दूसरी ओर अक्षर पटेल लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं और उनके पास अच्छा अनुभव और फॉर्म है।

क्या वनडे में भी दिखेगा बदलाव?

बांग्लादेश दौरे पर 17 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में कप्तान रहेंगे क्योंकि वह अभी वनडे में सक्रिय हैं। यह सीरीज उनके अनुभव के लिए भी अहम होगी क्योंकि वह पहले ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं।
कुछ समय पहले भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक रिश्तों में तनाव की वजह से इस सीरीज पर संदेह जताया जा रहा था। लेकिन बीसीसीआई अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल दौरा तय है और दोनों बोर्ड इसे लेकर गंभीर हैं। खिलाड़ियों का चयन और कप्तानी की घोषणा जल्द की जा सकती है।

फैसले का इंतजार, लेकिन संकेत साफ हैं

टीम इंडिया में कप्तान को लेकर औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन संकेत यही मिल रहे हैं कि

  • टी20 में एक नया चेहरा कप्तान बन सकता है

  • वनडे में रोहित शर्मा की वापसी तय है

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बोर्ड हार्दिक पांड्या पर फिर भरोसा जताएगा या किसी युवा खिलाड़ी को यह मौका देगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!