Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Aug, 2025 11:59 PM

नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को तीन दोस्तों ने कथित रूप से चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
नेशनल डेस्क: नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को तीन दोस्तों ने कथित रूप से चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूलरूप से बिहार में समस्तीपुर जनपद के रोसरा गांव निवासी खुर्शीद आलम पतवाड़ी गांव में किराये पर रहता था। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को जब वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अवस्थी ने बताया कि संजू सिंह नाम के एक आरोपी ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर आलम के साथ मारपीट की और उसके पेट पर चाकू से वार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी खुर्शीद को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर एक आरोपी संजू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।