पैसे दो, शराब पीनी है!’… मां के इंकार करने पर हैवान बेटे ने फिर जो किया उसने उड़ा दी पूरे इलाके की नींद

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 11:42 AM

odisha son sets mother on fire after she refuses to give him money for alcohol

ओडिशा के भद्रक ज़िले के तिहिड़ी थाना क्षेत्र के गलांगांडा गांव से क्रूरता (Cruelty) की सारी हदें पार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 45 वर्षीय बेटे पर अपनी 65 वर्षीय वृद्ध मां पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगा है।

नेशनल डेस्क। ओडिशा के भद्रक ज़िले के तिहिड़ी थाना क्षेत्र के गलांगांडा गांव से क्रूरता (Cruelty) की सारी हदें पार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 45 वर्षीय बेटे पर अपनी 65 वर्षीय वृद्ध मां पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगा है।

पैसे के लिए मां पर हमला

पुलिस के अनुसार आरोपी देबाशिष नायक (45) शराब और नशे का आदी बताया जाता है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार देबाशिष ने अपनी मां ज्योत्स्नारानी नायक से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे। जब मां ने मना कर दिया तो आरोपी ने उन पर हमला किया। महिला के ज़मीन पर गिरने के बाद उसने पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी। पड़ोसियों ने महिला की चीखें सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार (Absconding) हो गया।

कट्टक अस्पताल में चल रहा इलाज

तिहिड़ी थाना प्रभारी सत्यभ्रत ग्रहराज ने बताया कि घायल महिला को पहले भाद्रक ज़िला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। महिला की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत कट्टक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SCB Medical College and Hospital, Cuttack) में स्थानांतरित किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: IndiGo संकट! 'प्लीज मेरी बेटी को पैड दे दो'... चिल्ला-चिल्लाकर एयरपोर्ट स्टाफ से अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांगने लगा पिता, पर कोई...

 

घरेलू हिंसा और नशे का दुष्परिणाम

पड़ोसियों ने बताया कि देबाशिष और उनकी मां के बीच अक्सर झगड़े (Frequent Fights) होते थे लेकिन इतनी भयंकर हिंसा की किसी ने कल्पना नहीं की थी। पड़ोसी सुभ्रत नायक ने कहा, "झगड़े आम थे लेकिन इतनी हिंसा की कोई कल्पना नहीं कर सकता था।" यह घटना महिलाओं और बुजुर्गों के खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के मामलों की गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आई है जो नशे के दुष्परिणामों (Ill effects of addiction) को उजागर करती है।

आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

स्थानीय पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी देबाशिष नायक की तलाश तेज़ कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे कानून के कठोर दायरे में लाया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आरोपी का कोई सुराग मिले तो तुरंत थाने को सूचित करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!