Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Dec, 2025 12:52 AM

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक गांव के पास छत्तीसगढ़ से आ रही एक निजी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पंजीकृत बस के आठ यात्री बृहस्पतिवार आधी रात के...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक गांव के पास छत्तीसगढ़ से आ रही एक निजी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पंजीकृत बस के आठ यात्री बृहस्पतिवार आधी रात के बाद देवरी तहसील के अंतर्गत धोबीसराड गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, एक निजी ट्रैवल एजेंसी की बस छत्तीसगढ़ के कवर्धा से महाराष्ट्र के चंद्रपुर जा रही थी। रात 12:20 बजे जब बस देवरी से होकर जा रही थी तो अंधेरे के कारण चालक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को देख नहीं पाया और उससे टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में 45 यात्री सवार थे और उनमें से तीन की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उपचार के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है।