Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Sep, 2025 11:27 AM

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' की याद दिला दी है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए एक युवक की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की लेकिन डेढ़ साल...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' की याद दिला दी है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए एक युवक की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की लेकिन डेढ़ साल बाद पुलिस ने हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया।
क्या था पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार यह मामला आगरा के मलपुरा इलाके का है। एक 17 साल का वीडियो ग्राफर शादी समारोहों में वीडियो बनाने का काम करता था। इसी दौरान उसकी नजर एक 16 साल की लड़की पर पड़ी जिसका उसने नहाते हुए चुपके से वीडियो बना लिया। इसके बाद वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और उससे 50 हजार रुपये की मांग करने लगा।
लड़की ने डरकर यह बात अपने पिता को बताई। मामला पुलिस तक भी पहुंचा लेकिन उस समय दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। हालांकि ब्लैकमेलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार लड़की को परेशान करता रहा।
यह भी पढ़ें: ढोंगी बाबा झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं संग करता था गंदी हरकत, कभी प्राइवेट पार्ट्स को छूता तो कभी...
पिता ने 'दृश्यम' की तरह दिया अंजाम
18 फरवरी 2024 को वीडियो ग्राफर लापता हो गया। उसी दौरान सैंया थाना क्षेत्र में एक अधजला शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस के लिए यह मामला एक पहेली बन गया लेकिन जब कोर्ट के आदेश पर गुमशुदगी की FIR दर्ज हुई तो पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस की जांच में सामने आया कि लड़की के पिता ने एक पुरानी फेसबुक चैट के जरिए लड़के को अपनी दुकान पर बुलाया। वहां उसने पहले मफलर और तार से गला घोंटकर उसकी हत्या की। फिर लाश को एक ड्रम में भरकर खेत में ले गया और उसे जला दिया। वह दक्षिण अफ्रीका भागने की फिराक में था ताकि कोई सुराग न मिले लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसका यह प्लान कामयाब नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें: पति बना हैवान: रो-रोकर बच्चे करते रहे मिन्नतें, चिल्लाती रही मां... खंबे से बांधकर बेल्ट से पीटता रहा दरिंदा और लातों से...
लोकेशन और DNA से खुला राज
पुलिस ने मृतक और आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि घटना वाले दिन दोनों की लोकेशन खारी नदी के पास थी। इसके बाद पुलिस ने अधजले शव का DNA टेस्ट करवाया जिससे यह साफ हो गया कि वह शव उसी युवक का था।
आखिरकार पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि बेटी की इज्जत बचाने के लिए उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले की जांच जारी रखी है।