अमरनाथ यात्रा: महिला श्रद्धालुओं को ‘सलवार-कमीज’ पहनने की सलाह

Edited By ,Updated: 25 Apr, 2017 08:47 AM

amarnath yatra  advice to wear   salwar kameez   for women devotees

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाली महिला श्रद्धालुओं को साड़ी न पहनने की सलाह देते हुए कहा कि सलवार-कमीज, पैंट-शर्ट अथवा ट्रैक शूट इस वार्षिक यात्रा के लिए सुविधाजनक एवं उपयुक्त परिधान हैं।

जम्मू/श्रीनगर: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाली महिला श्रद्धालुओं को साड़ी न पहनने की सलाह देते हुए कहा कि सलवार-कमीज, पैंट-शर्ट अथवा ट्रैक शूट इस वार्षिक यात्रा के लिए सुविधाजनक एवं उपयुक्त परिधान हैं। अमरनाथ यात्रा की शुरूआत 29 जून को होगी तथा रक्षाबंधन के दिन 7 अगस्त को सम्पन्न होगी।

इस दौरान श्रद्धालु पारंपरिक पहलगाम तथा कम दूरी वाले मार्ग बालताल का प्रयोग करेंगे। एसएएसबी की ओर से जारी परामर्श में छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को भी यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा 13 साल से कम उम्र के बच्चों और 75 साल से अधिक बुजुर्गों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। एसएएसबी के अधिकारियों ने तापमान में कभी-कभी होने वाली गिरवट को देखते हुए श्रद्धालुओं को समुचित ऊनी कपड़े साथ रखने की सलाह दी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!