Edited By Tanuja,Updated: 02 Jun, 2018 11:56 AM

सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल हो रहे अंकल के डांस यानि प्रोफ़ैसर संजीव श्रीवास्तव का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लेकिन उनको मात देने के लिए एक इंडो-अमरीकन लड़की ने उनके गोविंदा स्टाइल डांस की हू-बहू नकल कर सोशल मीडिया ...
वॉशिंगटनः सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल हो रहे अंकल के डांस यानि प्रोफ़ैसर संजीव श्रीवास्तव का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लेकिन उनको मात देने के लिए एक इंडो-अमरीकन लड़की ने उनके गोविंदा स्टाइल डांस की हू-बहू नकल कर सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर कर धूम मचा दी है। प्रो श्रीवास्तव विदिशा के रहने वाले हैं और भोपाल में कार्यरत हैं ।
सबसे पहले उन्होंने फिल्म 'खुदगर्ज' का गाना 'आप के आ जाने से' पर और उसके तुरतं बाद 'चढ़ती जवानी' पर डांस किया। सोशल मीडिया पर दोनों ही वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। अब उसी डांस को अमरीका की रहने वाली दीप बरार ने कॉपी किया है जो काफी वायरल हो रहा है। कई फेसबुक पेज पर दीप के इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। देसी अंकल और विदेशी लड़की का डांस एख साथ देख लोग असंजस में हैं कि किसका डांस ज्याजा अच्छा है।
अंकल का सबसे पहला डांस वीडियो 'आप के आ जाने से' वायरल हुआ था. जिस पर दीप बरार ने उसी पर डांस किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ प्रोफैसर डांस कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दीप उनको कॉपी करते उनसे भी अच्छा डांस करने की कोशिश करती दिख रही हैं। दीप बरार ने फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ''मैं सुपरस्टार गोविंदा की सबसे बड़ी फैन हूं। इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।'' दीप बरार के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं। वो कोरियोग्राफर हैं और इस बार उन्होंने वायरल अंकल का वीडियो चुना है।