Edited By Pardeep,Updated: 17 Dec, 2025 11:55 PM

भारत की सबसे लोकप्रिय गेमिंग इन्फ्लुएंसर्स में से एक पायल गेमिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे एक बड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक MMS वीडियो वायरल हुआ है, जिसे गलत तरीके से पायल गेमिंग के नाम से जोड़ दिया गया।
नेशनल डेस्कः भारत की सबसे लोकप्रिय गेमिंग इन्फ्लुएंसर्स में से एक पायल गेमिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे एक बड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक MMS वीडियो वायरल हुआ है, जिसे गलत तरीके से पायल गेमिंग के नाम से जोड़ दिया गया।
इस वीडियो में कथित तौर पर एक महिला को एक पुरुष के साथ निजी पलों में दिखाया गया है। बिना किसी पुख्ता सबूत या पुष्टि के कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा करना शुरू कर दिया कि वीडियो में दिख रही महिला पायल गेमिंग हैं। इसी वजह से पायल को मानसिक तनाव और सार्वजनिक बदनामी का सामना करना पड़ा।
पायल गेमिंग ने जारी किया साफ और सख्त बयान
इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार, 17 दिसंबर को पायल गेमिंग ने एक लंबा और भावुक बयान जारी किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 1 मिनट 20 सेकंड के वायरल वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वीडियो में दिख रही महिला वे नहीं हैं।
पायल ने अपने बयान में लिखा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी निजी और दुखद बात पर सार्वजनिक रूप से बोलना पड़ेगा। पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन ऐसा कंटेंट फैलाया जा रहा है, जिसमें मेरे नाम और मेरी तस्वीर को एक ऐसे वीडियो से जोड़ा जा रहा है, जिसका मुझसे कोई संबंध नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा,“मैं बिना किसी शक के साफ करना चाहती हूं कि उस वीडियो में दिख रही महिला मैं नहीं हूं। उस वीडियो का मेरे जीवन, मेरी पसंद, मेरी सोच या मेरी पहचान से कोई भी लेना-देना नहीं है।”
‘यह सिर्फ अफवाह नहीं, बल्कि अमानवीय व्यवहार है’
पायल ने कहा कि आमतौर पर वे नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करती हैं, लेकिन यह मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने लिखा, “मैं हमेशा नकारात्मकता के सामने चुप रहना पसंद करती हूं, लेकिन यह स्थिति चुप रहने की नहीं है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए आवाज उठाने का समय है, जो इस तरह के ऑनलाइन दुर्व्यवहार और चरित्र हनन का शिकार होती हैं।” उन्होंने इस तरह के कंटेंट को दर्दनाक, अमानवीय और मानसिक आघात पहुंचाने वाला बताया और कहा कि यह किसी भी तरह से हानिरहित मज़ाक नहीं है।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी, मीडिया से अपील
25 साल की पायल गेमिंग ने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि वे— इस वीडियो को किसी भी रूप में शेयर न करें, अटकलें न लगाएं, उनके नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल न करें। उन्होंने साफ किया कि उनके नाम और पहचान के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है, ताकि जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाया जा सके।
सपोर्ट करने वालों का जताया आभार
अपने बयान के अंत में पायल ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनका समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि “जिन लोगों ने मुझे समझा, सहानुभूति दिखाई और मेरा साथ दिया, उनके प्रति मैं दिल से आभारी हूं। आपके विश्वास और दयालु शब्दों ने मुझे उस समय ताकत दी, जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।”
क्यों अहम है यह मामला?
यह विवाद एक बार फिर दिखाता है कि कैसे सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के फैलने वाली अफवाहें किसी की छवि, मानसिक स्वास्थ्य और करियर को गहरा नुकसान पहुंचा सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मामलों में जिम्मेदारी से व्यवहार करना और तथ्य जांचना बेहद जरूरी है।