गृह मंत्री अमित शाह बोले- मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत 11वें से चौथे नंबर पर...

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 05:00 PM

amit shah india leaps to 4th largest economy under modi s leadership

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जयपुर के निकट दादिया में आयोजित सहकारिता एवं रोजगार सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति और सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जयपुर के निकट दादिया में आयोजित सहकारिता एवं रोजगार सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति और सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

PunjabKesari

अर्थव्यवस्था और सुरक्षा पर फोकस

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत 11वें नंबर से आगे बढ़कर चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।" उन्होंने देश की सुरक्षा में आए बदलावों पर भी जोर दिया। शाह ने कहा कि पहले कांग्रेस के शासनकाल में आए दिन आतंकी हमले होते थे और कोई ठोस जवाब नहीं दिया जाता था, लेकिन अब मोदी सरकार में "हम आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं।"

हाल ही में पहलगाम में हुए हमले का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "अभी पहलगाम में हमला हुआ। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तानी आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा दिए।" उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि वह अपने नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगा। शाह ने राजस्थान की धरती को "वीरता, देशभक्ति और धर्म संरक्षण की भूमि" बताया और महाराणा प्रताप सहित अनेक वीरों को नमन किया।

PunjabKesari

राजस्थान और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान

अमित शाह ने आगे कहा कि जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है, तो उसमें सबसे ज्यादा योगदान राजस्थान के युवाओं का होता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजस्थान की पहचान ऊंटों से होती है और केंद्र सरकार ने उनके रखरखाव के लिए भी काम किया है। शाह ने पेपर लीक की समस्या पर भी बात की, जिससे राजस्थान लंबे समय से त्रस्त था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद "हमने पेपर लीक माफियाओं पर नकेल कसी है।"

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री को ब्रिटिश संसद में मिला खास सम्मान, कैंसर अस्पताल और कन्या विवाह जैसे कामों की हुई तारीफ

कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को सहकारिता एवं रोजगार महोत्सव में भाग लेने के लिए जयपुर के निकट दादिया पहुंचे थे। जयपुर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। दादिया गांव पहुंचकर शाह ने सहकारी उत्पादों की एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और ऑनलाइन माध्यम से 24 खाद्यान्न भंडारण गोदामों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य प्रमुख नेता भी मंच पर मौजूद थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!