iPhone 17 से पहले AirPods 3 हुआ लॉन्च, फिटनेस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 10:55 PM

apple airpods launch apple event2025 iphone 17

iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple ने एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है जो आपकी हेल्थ, कम्युनिकेशन और ऑडियो अनुभव – तीनों को एक साथ अपग्रेड करने आ गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं नए Apple AirPods Pro की, जिन्हें अब सिर्फ म्यूजिक सुनने के लिए नहीं, बल्कि एक...

गैजेट डेस्क: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple ने एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है जो आपकी हेल्थ, कम्युनिकेशन और ऑडियो अनुभव – तीनों को एक साथ अपग्रेड करने आ गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं नए Apple AirPods Pro की, जिन्हें अब सिर्फ म्यूजिक सुनने के लिए नहीं, बल्कि एक इंटेलिजेंट हेल्थ डिवाइस के रूप में पेश किया जा रहा है। अब तक Apple Watch हेल्थ से जुड़े फीचर्स के लिए जानी जाती थी, लेकिन इस बार Apple ने AirPods को भी इस रेस में शामिल कर लिया है।

AirPods 3 – दमदार नॉइज़ कैंसिलेशन और स्मार्ट फीचर्स के साथ, 19 सितंबर से खरीद सकेंगे
Apple ने अपने नए AirPods 3 में ऑडियो क्वालिटी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। कंपनी के मुताबिक, इसमें मिलने वाला Active Noise Cancellation (ANC) किसी भी इन-ईयर डिवाइस के मुकाबले सबसे ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट है।

Apple Intelligence के साथ Live Translation का कमाल
AirPods Pro में अब एक और गेम-चेंजर फीचर आया है – Live Translation। खास बात ये है कि यूजर किसी भी भाषा का अनुवाद अब सिर्फ हाव-भाव या जेस्चर से कर सकेगा। यानी बातचीत के बीच भाषा की दीवार अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी। ये फीचर Apple Intelligence के साथ इंटीग्रेटेड है, जिससे ट्रांसलेशन और भी फास्ट और नेचुरल हो गया है। इन्हें आप 19 सितंबर से खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

AirPods Pro 3 को पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर फीचर्स 

  1. इसमें बेस्ट ANC मिलेगा। 
  2. ये IP57 रेटिंग के साथ आते हैं। 
  3. इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है।
  4.  इसमें आपको 50 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स को ट्रैक करने का फीचर मिलेगा।
  5.  इन्हें आप 19 सितंबर से खरीद पाएंगे।
  6. pple AirPods Pro में हार्ट रेट मॉनिटर दिया है।
  7.  वर्कआउट मोड भी है जो आपके वर्कआउट को खुद से डिटेक्ट कर लेगा। 

नया दौर, नया फोकस
Apple का यह कदम दिखाता है कि कंपनी अब AirPods को केवल एक ऑडियो एक्सेसरी नहीं, बल्कि फ्यूचरिस्टिक वियरेबल टेक्नोलॉजी के रूप में स्थापित करना चाहती है। iPhone 17 से पहले AirPods का यह अपग्रेड Apple की इनोवेशन को एक नई दिशा दे रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!