Edited By ,Updated: 10 Jun, 2015 10:39 AM
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और उनकी पत्नी सलमा अंसारी सोमवार को सीधे राजभवन शिमला पहुंचे।
शिमला: उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और उनकी पत्नी सलमा अंसारी सोमवार को सीधे राजभवन शिमला पहुंचे। अंसारी का अनाडेल हैलीपेड पहुंचने पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान उपराष्ट्रपति का काफिला रिज मैदान से होकर गुजरा। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के काफिले को देखने के लिए काफी ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की ओर से राज्यपाल के प्रधान सचिव संजय गुप्ता ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की। इसी दौरान राजभवन में उपराष्ट्रपति ने सपरिवार सहित थोड़ा आराम किया। इसी दौरान वह लंच कर शाम के समय एडवर्ड स्कूल के लिए रवाना हो गए। उपराष्ट्रपति अंसारी ने कहा कि वह मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे जहां वह छात्रों को डिग्री देंगे।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को जब उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और उनकी पत्नी सलमा अंसारी शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में हुए समारोह में पहुंचे तो छात्रों ने उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति ने इसी स्कूल से शिक्षा हासिल की है। इसी दौरान उन्होंने मजाक में कहा कि अब स्कूल जाना अच्छा लगता है। स्कूल के क्रिकेट मैदान में कभी हम भी खेला करते थे। यहां आकर अतीत की कई यादें तरोताजा हो गई हैं। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति ने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का शिमला का ये दूसरा दौरा था। वहीं, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।