Edited By ,Updated: 06 Sep, 2015 11:51 AM

अगर आप भी अपना फोन तकिए के नीचे या फिर चार्जिंग पर लगा कर सो जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ कोई घटना हो जाए।
नई दिल्लीः अगर आप भी अपना फोन तकिए के नीचे या फिर चार्जिंग पर लगा कर सो जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ कोई घटना हो जाए। इंदौर में एक युवक रात को माइक्रोमैक्स Ao92 फोन तकिए के नीचे रखकर सो गया। सुबह जब वह उठा तो उसका फोन अचानक ब्लास्ट हो गया।
हालांकि उस समय फोन के पास ना होने के कारण युवक को नुकसान नहीं पहुंचा पर तकिए और चादर की हालत देखकर आप समझ सकते हैं कि यह कितना घातक हो सकता है।
ज्ञात हो कि इससे पहले आईफोन-6 में ब्लास्ट होने की खबर आ चुकी है। माइक्रोमैक्स के फोन ब्लास्ट होने के मामले पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह ब्लास्ट कितना खतरनाक था। अगर आप भी फोन चार्जिंग या तकिए के नीचे रख कर सो जाते हैं तो तुरंत इस आदत को बदल लें।