Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Dec, 2025 07:48 PM

कोतवाली क्षेत्र के मिझौना गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। ठंड से बचने के लिए परधून बाजार में अपनी दुकान में हीटर चलाना दुकानदार को इतना भारी पड़ गया कि वह अपनी जान गंवा बैठा।
नेशनल डेस्क: कोतवाली क्षेत्र के मिझौना गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। ठंड से बचने के लिए परधून बाजार में अपनी दुकान में हीटर चलाना दुकानदार को इतना भारी पड़ गया कि वह अपनी जान गंवा बैठा।
40 वर्षीय दुकानदार कुंअर सिंह पांचाल दुकान खोलकर गर्माहट लेने के लिए हीटर के पास बैठा था, तभी अचानक हीटर से निकली चिंगारी ने दुकान में रखे सामान को आग पकड़वा दी। देखते ही देखते आग भड़क उठी और चारों ओर धुआं फैल गया।
कुंअर सिंह आग बुझाने और सामान बाहर निकालने में जुट गया, लेकिन घने धुएं ने उसे बेहोश कर दिया और वह वहीं गिर पड़ा। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण दौड़े और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।
परिजनों ने बेहोशी की हालत में कुंअर सिंह को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में हाहाकार मच गया। मां विटटन देवी, पत्नी उमा, और पुत्र भुवनेश व वैभव का रो-रोकर बुरा हाल है।