Edited By Mansa Devi,Updated: 13 Dec, 2025 04:27 PM

किडनी हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है, और इसकी सेहत में आने वाली किसी भी समस्या से पूरे शरीर पर असर पड़ सकता है। नेशनल किडनी फाउंडेशन (NKF) की रिपोर्ट के अनुसार, खासकर हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी फेलियर का पारिवारिक इतिहास रखने वाले...
नेशनल डेस्क: किडनी हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है, और इसकी सेहत में आने वाली किसी भी समस्या से पूरे शरीर पर असर पड़ सकता है। नेशनल किडनी फाउंडेशन (NKF) की रिपोर्ट के अनुसार, खासकर हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी फेलियर का पारिवारिक इतिहास रखने वाले या 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग किडनी की बीमारी के उच्च जोखिम में होते हैं। ऐसे लोगों को हर साल अपनी किडनी की जांच करानी बेहद जरूरी है।
किडनी खराब होने के लक्षण
NKF के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. जोसेफ वासालोटी के अनुसार, किडनी की बीमारी के लक्षण अक्सर शुरुआती चरण में स्पष्ट नहीं होते। लोग इन्हें अन्य बीमारियों से जोड़ बैठते हैं, और जब तक किडनी फेल नहीं होती या यूरिन में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में नहीं आता, तब तक समस्या महसूस नहीं होती।
बार-बार यूरिन आना
अगर आपको रात में बार-बार यूरिन की जरूरत महसूस होती है, तो यह किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है। किडनी के फिल्टर सही ढंग से काम नहीं करने पर यह लक्षण दिख सकता है। पुरुषों में यह यूरिनरी इन्फेक्शन या बढ़े हुए प्रोस्टेट का भी संकेत हो सकता है।
यूरिन में खून
स्वस्थ किडनी ब्लड सेल्स को फिल्टर कर यूरिन बनाने का काम करती हैं। लेकिन किडनी के फिल्टर खराब होने पर ब्लड सेल्स पेशाब में लीक होकर यूरिन में खून दिखा सकते हैं। यह संकेत किडनी की बीमारी के साथ-साथ ट्यूमर, किडनी स्टोन या इन्फेक्शन का भी हो सकता है।
यूरिन में झाग
यूरिन में ज्यादा झाग या बुलबुले पेशाब में प्रोटीन की उपस्थिति का संकेत देते हैं। यह झाग अंडे फेंटते समय बनने वाले झाग जैसा दिख सकता है क्योंकि यूरिन में मौजूद प्रोटीन एल्ब्यूमिन वही प्रोटीन है। इस लक्षण को नजरअंदाज न करें और तुरंत किडनी विशेषज्ञ से जांच करवाएं।