ऑस्ट्रेलिया में 12 घंटे Uber चलाने पर कितनी हुई इनकम, Indian Creator ने दिया अपने हर घंटे की कमाई का हिसाब

Edited By Updated: 23 Jan, 2026 03:39 PM

australia taxi uber 12 hour income indian content tushar bareja melbourne

कई लोग सोचते हैं कि विदेशों में, खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में टैक्सी या Uber चलाना बड़ा आसान और फायदेमंद काम है। लेकिन क्या वाकई यह इतना आसान है? सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने इस धारणा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय कंटेंट क्रिएटर...

नेशनल डेस्क: कई लोग सोचते हैं कि विदेशों में, खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में टैक्सी या Uber चलाना बड़ा आसान और फायदेमंद काम है। लेकिन क्या वाकई यह इतना आसान है? सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने इस धारणा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय कंटेंट क्रिएटर तुषार बरेजा ने मेलबर्न में Uber चलाने का अपना पूरा दिन कैद किया और सचाई बेबाकी से दिखाई।

सुबह की शुरुआत और पहली कमाई
तुषार ने अपने दिन की शुरुआत सुबह 4 बजे की। नींद पूरी न होने के बावजूद, उन्होंने उम्मीद के साथ शहर की ओर कार निकाली। उनका पहला बड़ा सफर एयरपोर्ट से था, जिसमें उन्हें 47 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कमाई हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार राइड्स ली, लेकिन दिन भर में लगातार अच्छी कमाई मिलना आसान नहीं था। सुबह 7 बजे तक कुल कमाई लगभग 100 डॉलर तक पहुंची, और इसके बाद उन्हें पेट्रोल भरवाने का खर्च भी उठाना पड़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tushar Bareja (@tusharbareja23)

थकान और असली मेहनत
तुषार का उद्देश्य था कि वह 12 घंटे का UberX ड्राइविंग चैलेंज पूरा करें, लेकिन लगातार थकान के कारण उन्होंने 10 घंटे के बाद ही गाड़ी रोक दी। पूरे दिन की मेहनत के बाद उनकी कुल कमाई 330 डॉलर रही, जो भारतीय रुपये में लगभग 30,000 रुपये के बराबर होती है। इस अनुभव ने साफ कर दिया कि विदेशों में टैक्सी चलाना सिर्फ सुनहरे सपनों जैसा नहीं है; इसके लिए शारीरिक मेहनत, धैर्य और स्मार्ट टाइम मैनेजमेंट की जरूरत होती है।

सोशल मीडिया पर चर्चा
तुषार ने यह अनुभव अपने इंस्टाग्राम हैंडल @tusharbareja23  पर साझा किया। वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और कमेंट सेक्शन में लोग अपने विचार और सवाल साझा कर रहे हैं। इस वीडियो से एक बात साफ है – विदेश में टैक्सी या Uber चलाना आकर्षक लग सकता है, लेकिन इसके पीछे की मेहनत और चुनौतियां भी कम नहीं हैं। कमाई तो हो सकती है, लेकिन आराम और संतुलन बनाए रखना उतना ही जरूरी है।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!