बरसाती नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा विधायक का गनर, हादसे का विडियो आया सामने

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 08:49 PM

bageshwar kapkot mla suresh gariya gunner rescue heavy rain flood uttarakhand

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में बारिश के बीच विधायक सुरेश गड़िया के गनर का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाले बरसाती नाले में बह गया। मौके पर मौजूद कर्मियों और एसडीआरएफ ने तुरंत रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। गनर को मामूली चोटें आई हैं,...

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बारिश के बीच कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया इलाके का दौरा करने पहुंचे थे। अपने दौरे के दौरान विधायक सुरेश गड़िया एक बरसाती नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनके गनर का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि, मौके पर मौजूद कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू कर गनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था।

कैसे हुआ हादसा?
मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र का है, जहां भारी बारिश के कारण कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है और रास्ते बंद हो गए हैं। बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में आपदा प्रभावित गांवों का हाल जानने के लिए कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया भी इलाके में पहुंचे थे। दौरे के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब विधायक का गनर उफनते बरसाती नाले को पार करते समय तेज बहाव में बह गया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के जापान दौरे से पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की क्या है स्थिति? कब तक होगा काम पूरा, NHSRCL ने दी पूरी जानकारी

सामने आया घटना का वीडियो
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। थोड़ी देर बाद विधायक के गनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनर को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने आपदा की इस कठिन घड़ी में विधायक द्वारा खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने की सराहना की है। सुरेश गड़िया ने प्रभावित ग्रामीणों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!