Goa Nightclub Fire: स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी महिला तभी अचानक सब-कुछ हुआ खाक... गोवा नाइटक्लब त्रासदी का डरावना विडियो हुआ वायरल

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 01:39 PM

horrifying videos of the goa nightclub fire tragedy goes viral

गोवा के बागा स्थित ‘Birch by Romeo Lane’ नाइटक्लब में आग लगने का एक डरावना वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर महिला परफॉर्म कर रही थी और डांस फ्लोर पर लोग नाच रहे थे, तभी अचानक आग भड़क गई और धुआं फैल गया। हादसे में 25 लोगों...

नेशनल डेस्क : गोवा के बागा स्थित 'Birch by Romeo Lane' नाइट क्लब में लगी आग का एक डरावना वीडियो सामने आया है, जिसने हादसे की गंभीरता को साफ कर दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि क्लब में म्यूजिक बज रहा है, लोग डांस फ्लोर पर नाच रहे हैं, तभी छत पर आग धीरे-धीरे फैलने लगती है। कुछ ही सेकंड बाद धुआं फैल जाता है और माहौल में अफरा-तफरी मच जाती है।

वीडियो में कैसे दिखा हादसा?

वीडियो में एक महिला स्टेज पर परफॉर्म कर रही है। उसी दौरान ऊपर से छोटी-छोटी आग की चिनगारियां नीचे आने लगती हैं। ड्रम बजा रहा एक कलाकार सबसे पहले खतरे को समझकर भागने की कोशिश करता है। अचानक आग तेज हो जाती है और पूरा क्लब धुएं से भर जाता है। लोग बाहर निकलने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन कई लोग अंदर ही फंस जाते हैं और दम घुटने से उनकी मौत हो जाती है। यह वीडियो हादसे की डरावनी स्थिति को स्पष्ट करता है।

हादसे के बाद का वीडियो

एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आग के बाद नाइटक्लब की स्थिति दिखाई दे रही है। वीडियो में इमारत के जले हुए हिस्से साफ नजर आ रहे हैं। खिड़कियां, दरवाज़े और अंदरूनी हिस्से पूरी तरह काले हो चुके हैं। यह नाइटक्लब, Birch by Romeo Lane, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय पार्टी स्थल माना जाता था।

आग कैसे लगी? पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार आग शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगी। शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट को संभावित वजह बताया गया है, हालांकि कुछ चश्मदीदों का कहना है कि आग पहली मंजिल पर डांस फ्लोर से शुरू हुई थी। पुलिस ने क्लब के मालिकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतकों और घायलों की स्थिति

मरने वालों में 14 स्टाफ सदस्य, 4 पर्यटक, और अन्य की पहचान अभी जारी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

सीएम प्रमोद सावंत ने दिए सख्त निर्देश

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि मृतकों में ज़्यादातर किचन स्टाफ शामिल है, जिनमें तीन महिलाएं भी थीं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया था। मुख्यमंत्री ने मैजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि क्लब प्रबंधन के साथ-साथ उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी जिन्होंने लापरवाही बरतते हुए क्लब को अनुमति दी।

यह भी पढ़ें - सिद्धू की राजनीति में वापसी पर पत्नी नवजोत कौर ने रख दी ये बड़ी शर्त, कहा - कांग्रेस हाईकमान अगर...

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!