Anti-Sex Bed: ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए एंटी-सेक्स बेड, इंटीमेट न हो एथलीट ऐसे किए गए डिजाइन

Edited By Updated: 16 May, 2024 05:44 AM

beds for olympics

क्या प्यार के शहर पेरिस को 2024 ओलंपिक खेलों के लिए 'एंटी-सेक्स' कार्डबोर्ड बेड मिल रहे हैं ताकि एथलीट अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें न कि चादरों के बीच खेल पर? कुछ रिपोर्टों के अनुसार, कथित तौर पर किसी भी यौन गतिविधियों को रोकने के लिए, पेरिस...

नेशनल डेस्कः क्या प्यार के शहर पेरिस को 2024 ओलंपिक खेलों के लिए 'एंटी-सेक्स' कार्डबोर्ड बेड मिल रहे हैं ताकि एथलीट अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें न कि चादरों के बीच खेल पर? कुछ रिपोर्टों के अनुसार, कथित तौर पर किसी भी यौन गतिविधियों को रोकने के लिए, पेरिस ओलंपिक टीम ने एथलीटों के लिए बने कमरों में अल्ट्रा-लाइट कार्डबोर्ड बेड लगाए हैं।
PunjabKesari
पेरिस इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। उन दिनों के दौरान फ्रांसीसी राजधानी 10,000 से अधिक एथलीटों का घर होगी। 
PunjabKesari
बता दें 2024 ओलंपिक खेलों से पहले पेरिस में एंटी-सेक्स बेड आ गए हैं। एंटी सेक्स बेड इसलिए बनाए गए हैं ताकि खिलाड़ी इंटीमेट ना हों। इनकी सामग्री और छोटे आकार का उद्देश्य कथित तौर पर प्रतियोगिता के दौरान एथलीटों को कामुक होने से रोकना है।
PunjabKesari
इन एंटी-सेक्स बेड की खासियत ये है कि इन्हें कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये सिर्फ एक ही शख्स के वजन को संभाल सकते हैं और ज्यादा लोगों के बेड पर बैठने से इसके टूटने का खतरा बना रहता है। बिस्तरों का निर्माण एयरवेव द्वारा किया जाता है, जिसने टोक्यो, जापान में 2020 ओलंपिक खेलों के लिए उत्पाद भी बनाए थे। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!