ADR के आंकड़ों का दावा- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने ‘पार्टी प्रचार' पर खर्च किए 46.19 करोड़

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 05:29 PM

congress spent rs 46 19 crore on delhi election campaign adr

दिल्ली में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में BJP की तुलना में कांग्रेस ने ‘पार्टी प्रचार' और सोशल मीडिया पर अभियानों के लिए अधिक पैसा खर्च किया हालांकि पार्टी उम्मीदवारों पर खर्च के मामले में वह पीछे रही। Association for Democratic Reforms (ADR) द्वारा...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में BJP की तुलना में कांग्रेस ने ‘पार्टी प्रचार' और सोशल मीडिया पर अभियानों के लिए अधिक पैसा खर्च किया हालांकि पार्टी उम्मीदवारों पर खर्च के मामले में वह पीछे रही। Association for Democratic Reforms (ADR) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। भारत निर्वाचन आयोग में पार्टियों द्वारा प्रस्तुत चुनाव व्यय रिपोर्टों के विश्लेषण के अनुसार भाजपा का कुल खर्च 57.65 करोड़ रुपये था जबकि कांग्रेस का खर्च 46.19 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें- Indian Women Cricket Team: देश की धाकड़ बेटियों के घर पहुंचेगी New Tata Sierra SUV, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एकत्रित कुल धनराशि के मामले में भाजपा 88.7 करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर रही जबकि कांग्रेस का खर्च 64.3 करोड़ रुपये था। कुल 70 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने 22 सीट पर जीत दर्ज की। एडीआर विश्लेषण के अनुसार, ‘आप' ने पार्टी प्रचार पर 12.12 करोड़ रुपये और उम्मीदवारों पर 2.4 करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे कुल खर्च 14.5 करोड़ रुपये हो गया। ‘आप' ने सोशल मीडिया पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च किए जबकि भाजपा ने केवल 5.26 लाख रुपये और कांग्रेस ने 5.95 करोड़ रुपये खर्च किए। भाजपा का कुल खर्च 57.65 करोड़ रुपये रहा, जो कांग्रेस के 46.19 करोड़ रुपये और ‘आप' के 14.5 करोड़ रुपये से अधिक है।

ये भी पढ़ें- 2014 to 2025 List of PM Modi Foreign Visits:11 साल और 70+ देशों की यात्राएं, जानिए इस दौरान PM मोदी ने कैसे बदली भारत की तस्वीर?

भाजपा ने पार्टी प्रचार पर 39.14 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कांग्रेस के 40.13 करोड़ रुपये से कम है लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित 12.12 करोड़ रुपये से अधिक है। अब तक नौ पार्टियों द्वारा घोषित आंकड़ों के अनुसार, उनका कुल खर्च 120.3 करोड़ रुपये रहा, जिसमें उम्मीदवारों पर खर्च किए गए 27 करोड़ रुपये शामिल हैं। भाजपा, कांग्रेस और आप के अलावा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एकमात्र ऐसी पार्टी थी, जिसने एक करोड़ रुपये से अधिक (1.8 करोड़ रुपये) खर्च किए। चुनाव के दौरान सभी पार्टियों द्वारा एकत्रित कुल धनराशि 170.68 करोड़ रुपये रही। भाजपा ने 88.7 करोड़ रुपये, कांग्रेस ने 64.3 करोड़ रुपये और आम आदमी पार्टी ने 16.1 करोड़ रुपये एकत्र किये। अधिकांश धनराशि पार्टियों के केंद्रीय मुख्यालय स्तर पर एकत्रित की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!