क्या कर्नाटक में गेम चेंजर साबित होंगे कुमारस्वामी, बोले- BJP और कांग्रेस मेरी पार्टी से तालमेल बनाने की कर रही कोशिश

Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Mar, 2023 09:15 PM

bjp and congress trying to coordinate with my party

जनता दल सेक्युलर के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी पार्टी से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही हैं।

नेशनल डेस्क: जनता दल सेक्युलर के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी पार्टी से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही हैं, क्योंकि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने की स्थिति में उन्हें उनकी पार्टी के समर्थन की आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों की ओर से “बिचौलियों” ने उनसे संपर्क किया था।

क्या राष्ट्रीय दलों के नेता संपर्क में हैं?
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्रदान करते हुए अपने दम पर सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद देगी। कुमारस्वामी से पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय दलों के नेता उनके संपर्क में हैं, तो उन्होंने कहा, “...दोनों दलों में चिंता पसरी हुई है। दोनों दलों से बिचौलिए आए हैं। कोई भी यह समझ सकता है कि वे क्यों आए। इसलिए क्योंकि जद (एस) जनता के आशीर्वाद से दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है। यह उनकी योजना का हिस्सा है।

दोनों दलों के बीच समर्थन हासिल करने की होड़ 
दोनों दलों के बीच जद(एस) के करीब आने और समर्थन हासिल करने की होड़ लगी हुई है। ” उन्होंने कहा, "सिद्धारमैया (कांग्रेस नेता) का कहना है कि जद (एस) भाजपा के साथ समन्यवय कायम करने के करीब पहुंच गई है, जबकि मुख्यमंत्री (बसवराज बोम्मई) कह रहे हैं कि जद (एस) की कांग्रेस के साथ सहमति है। अगर उन्होंने ऐसा कदम (जदएस से संपर्क) नहीं उठाया होता, क्या वे ऐसी बातें करते? ... वे इस बार मेरी पार्टी को खत्म नहीं कर सकते। ” जद(एस) ने इस बार विधानसभा की 224 सीट में से कम से कम 123 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!