असम: भाजपा ने चार सांसदों के टिकट काटे, नए चेहरों को दिया मौका

Edited By shukdev,Updated: 25 Mar, 2019 07:01 PM

bjp has replaced four existing mps in assam to replace new faces

भाजपा ने असम में चार मौजूदा सांसदों की जगह नए नामों को मौका दिया है। इनमें से दो मंत्री भी हैं। मौजूद सांसद विजय चक्रवर्ती, रमन डेका और कामाख्या प्रसाद तासा का नाम पार्टी की पहली सूची में शामिल नहीं था जबकि राम प्रसाद सरमा का नाम दूसरी सूची में...

गुवाहाटी: भाजपा ने असम में चार मौजूदा सांसदों की जगह नए नामों को मौका दिया है। इनमें से दो मंत्री भी हैं। मौजूद सांसद विजय चक्रवर्ती, रमन डेका और कामाख्या प्रसाद तासा का नाम पार्टी की पहली सूची में शामिल नहीं था जबकि राम प्रसाद सरमा का नाम दूसरी सूची में नहीं था। मौजूदा एवं तीन बार की सांसद विजय चक्रवर्ती की जगह पार्टी ने गुवाहाटी की महत्वपूर्ण सीट पर पूर्व मेयर क्वीन ओझा को तरजीही दी।  

मंगलदाई निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी ने दो बार के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमन डेका की जगह भाजपा के महासचिव दिलीप सैकिया का टिकट दी है। जोरहाट से कामाख्या प्रसाद तासा की जगह बिजली मंत्री तोपन कुमार गोगोई चुनाव लड़ेंगे और तेजपुर से राम प्रसाद शर्मा की जगह श्रम, रोजगार और जनजाति कल्याण मंत्री पल्लव लोचन दास मैदान में उतरेंगे। असम में लोकसभा चुनाव 11,18 और 23 अप्रेल को तीन चरणों में होंगे।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!