शशि थरूर पर भड़के सांसद मणिकम टैगोर, कहा- पक्षियों को उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं होती

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 05:06 PM

mp manikam tagore got angry at shashi tharoor

कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी के भीतर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने भी थरूर पर निशाना साधा है. टैगोर ने सीधे नाम लिए बिना एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में थरूर...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी के भीतर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने भी थरूर पर निशाना साधा है. टैगोर ने सीधे नाम लिए बिना एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में थरूर पर तंज कसते हुए कहा, "उड़ने के लिए इजाजत मत मांगो. पक्षियों को उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं होती."

मणिकम टैगोर ने अपनी पोस्ट में लिखा-

मणिकम टैगोर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "आज के भारत में एक स्वतंत्र पक्षी को भी आसमान देखना चाहिए- बाज, गिद्ध और चील हमेशा शिकार करते रहते हैं. स्वतंत्रता मुफ्त नहीं है, खासकर जब शिकारी देशभक्ति को पंखों की तरह पहनते हैं." यहां यह ध्यान देने योग्य है कि कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी के बाद थरूर ने भी अपनी एक पोस्ट में लिखा था, "उड़ने की इजाजत मत मांगो. पंख तुम्हारे हैं, आसमान किसी का नहीं है." टैगोर की यह टिप्पणी थरूर के उसी बयान का जवाब मानी जा रही है.

मल्लिकार्जुन खरगे भी साध चुके हैं निशाना

सांसद मणिकम टैगोर से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी थरूर पर कटाक्ष कर चुके हैं. खरगे ने बुधवार को थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने को लेकर टिप्पणी की थी. थरूर ने एक लेख में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, उनका व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर देश के लिए अहम पूंजी है, और इसे और ज्यादा सहयोग व समर्थन की जरूरत है.

खरगे ने इस पर तंज कसते हुए कहा था कि "कुछ लोगों के लिए मोदी फर्स्ट है, मगर कांग्रेस के लिए देश सबसे पहले है." उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि "मुझे अंग्रेजी पढ़नी नहीं आती. उनकी भाषा बहुत अच्छी है, इसलिए तो कांग्रेस ने उन्हें कार्य समिति का सदस्य बनाया है."

"हमारा लक्ष्य है कि देश में एकता रहे"

खरगे ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का हवाला देते हुए कहा था कि विपक्ष ने हमेशा देश की सेना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, "हमने कहा था कि देश पहले है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनके लिए मोदी फर्स्ट और देश बाद में है. जिसको जो लिखना आता है वो लिखेगा. उसे लेकर हम अपना दिमाग नहीं लगाना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य है कि देश में एकता रहे. हम देश के लिए लड़ते रहेंगे. किसी की बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है." खरगे की इसी टिप्पणी के बाद थरूर ने एक्स पर अपनी 'उड़ने की इजाजत' वाली पोस्ट की थी, जिस पर अब मणिकम टैगोर ने पलटवार किया है.

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!