Edited By Rohini Oberoi,Updated: 02 Nov, 2025 09:01 AM

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सवायजपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवा दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में एक स्थानीय भाजपा नेता (BJP Leader) का बेटा शामिल है। टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया जिसकी...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सवायजपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवा दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में एक स्थानीय भाजपा नेता (BJP Leader) का बेटा शामिल है। टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा?
हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बिसकुला और समुदा गांव के बीच देर रात यह दुर्घटना हुई। अभय सिंह (18) अपने दोस्त मोहित सक्सेना (20) के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और दोनों युवक सिर के बल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों में एक युवक स्थानीय भाजपा नेता का पुत्र था। साधन सहकारी समिति सैतियापुर के अध्यक्ष और भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक अभिराम सिंह का बेटा। मोहल्ला सुभाष नगर निवासी जो सैतियापुर में एक शराब ठेके के पास कैंटीन चलाता था।

हेलमेट न पहनना बना मौत की वजह
पुलिस और परिजनों के अनुसार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था जिसने दुर्घटना को और घातक बना दिया। हादसे के बाद दोनों के सिर में गहरी चोटें आईं और भारी रक्तस्राव (Bleeding) हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने अभय सिंह को वहां मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मोहित सक्सेना को लखनऊ रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल संजय त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां उन्हें टक्कर मारने वाले वाहन के टूटे शीशे और नंबर प्लेट के कुछ टुकड़े मिले हैं जिनके आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक का पता लगा लिया जाएगा। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में वाहन की अत्यधिक रफ़्तार और चालक का टक्कर के बाद मौके से फरार हो जाना सामने आया है। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है और गांव में मातम का माहौल है।