Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Dec, 2025 09:48 AM

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे-9 (NH-9) पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डीसीएम (DCM - हल्का ट्रक) में जा घुसी जिससे कार में सवार चार MBBS छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे-9 (NH-9) पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डीसीएम (DCM - हल्का ट्रक) में जा घुसी जिससे कार में सवार चार MBBS छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
डीसीएम में टक्कर, कार के उड़े परखच्चे
यह हादसा रजबपुर और अतरासी के बीच रजबपुर थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास रात करीब 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज़ रफ्तार में थी और अंधेरे में सड़क किनारे खड़े माल से भरे डीसीएम को देख नहीं पाई और सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे का शिकार हुए चारों मृतक श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के डॉक्टर छात्र बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग मेरठ से गाजियाबाद लौट रहे थे।
पुलिस जांच और कार्रवाई
हादसे के बाद डीसीएम चालक (DCM Driver) मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: फिर दहला गाज़ा! इजरायल की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक, कैंपों में 5 फिलिस्तीनियों की मौ/त
सड़क किनारे खड़े वाहनों पर सवाल
अधिकारियों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सड़क किनारे अंधेरे में खड़े ट्रक से टकराकर कोई वाहन हादसे का शिकार हुआ हो। पुलिस ऐसे अवैध रूप से सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है लेकिन ये घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।